अधिकतर लोगो का मानना है की हमेशा घर को वास्तु शास्त्र के हिसाब से ही बनाना चाहिए कौन सी जगह पर किस चीज़ को रखना है ये भी ,जो की बहुत लोगो की जिन्दगी में बदलाव लाती है ,ऐसा कहा जाता है की अगर हम अपने घर को वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाए तथा उसमे बताये गए तरीके से काम करे तो हमारे सब काम सफल होएंगे ,आज भी हम आप को ऐसे ही एक वास्तु की बात बताने जा रहे है जिस से की आप के जीवन में बहुत ही फर्क पड़ेगा .
कुछ महत्वपूर्ण बाते
- हमेशा जब भी आप फर्नीचर के लिए लकड़ी ले तो उस से पहले आप उस लकड़ी को लेने का शुभ दिन देख ले, जो दिन शुभ हो उसी दिन आप आप अपने फर्नीचर की लकड़ी को खरीद ले .
- अगर आप ने शुभ दिन का पता कर लिया हो तो अच्छा होगा की आप प्रयास करे की आप इस लकड़ी को शनिवार, मंगलवार और अमावश्या को न ही खरीदे .
- फर्नीचर की लकड़ी किसी ऐसे वैसे पेड़ की नहीं होनी चाहिए ,बल्कि किसी पॉजिटिव पेड़ की लकड़ी का होना चाहिए .
- घर में अगर कोई भी आप वुड वर्क कर रहे हो तो उसे साउथ या वेस्ट डायरेक्शन में करे और जब भी उस का कार्य खतम हो जाये तो उसे नार्थ ईस्ट में करे .
- अगर आप को फर्नीचर में कोई चित्र बनाना है तो आप सूरज ,संख ,मछली, चिल ,राधा कृष्ण, फल, मोर, घोडा ,बैल, गाय , और हाथी आदि का ही बनवाये