भाग्य अच्छा चाहिए तो पीपल से करे वास्तु टिप्स

0
2793
भाग्य-अच्छा-चाहिए-तो-पीपल

सभी को  पता है की किसी भी तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बहुत से लोग बहुत तरह की पूजा पाठ  करवाते है जिससे की उनके सारे तरह की परेशानी जो की होती है वो खत्म हो जाएगी , अधिकतर लोगो का ऐसा मानना होता है की या तो उनके घर में ऐसा दोष है जो की ठीक करना होता है या कुछ ग्रह के कारण से उनकी जिन्दगी में बहुत सी परेशानी ला देती आज हम आप को बताएँगे की कौन सी वास्तु टिप्स से आप अपने भाग्य को बदल सकते है ,

भाग्य-अच्छा-चाहिए-तो-पीपल

अपने भाग्य को वास्तु टिप्स से बदलना

  • सभी लोग जानते है की पीपल के पेड़ की पूजा आज से नही पुराने ज़माने से ही लोग करते आ रहे है अगर आप को भी अपना भाग्य बदलना है तो आप भी पीपल के पेड़ को हमेशा गाय का दुध, चंदन ,तिल से मिला हुआ जल ही चढ़ाए .
  • अगर आप की कुंडली में कोई दोष है तो आप पीपल का पौधा लगा कर  इन दोष को ख़त्म कर सकते है
  • कहते है जो व्यक्ति पीपल के पेड़ के निचे शिवलिंग को स्थापित कर के नियमित रूप से उसका पूजन करे   तो आपका भाग्य चमक जाएगा .
  • रोज शाम होते ही पीपल के पेड़ के नीचे दिया जरुर जलाए .
  • माना जाता है पीपल के पेड़ के नीचे रोजाना हनुमान चालीसा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है .
  • अगर आप के उपर शनि की साढ़े साती चल रही है तो रोज़ शाम को पीपल को जल चढ़ा कर उसकी 7 बार परिकर्मा करनी चाहिए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here