साल के शुरुआत में कई सारी फिल्मे रिलीज हुई जिनमे कुछ ने औसत कमाई की तो कुछ ने ठीक ठाक लेकिन कुछ फिल्मों ने बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया | जो फ़िल्में रिलीज हुई उनमे से बस तीन ने ही कमाई की लेकिन ताबड़तोड़ कमाई की ये तो बिलकुल नहीं कह सकते | जिन फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया उनमे ऋतिक रोशन की काबिल , शाहरुख़ खान की रईस और खिलाड़ी कुमार की जॉली एलएलबी 2 थी | लेकिन फरबरी के लास्ट में रिलीज हुई फिल्म रंगून ने इस साल सबसे ख़राब प्रदर्शन किया , हालाँकि इस फिल्म से कलाकारों को बहुत उम्मीदे थी लेकिन वो ऐसा ना कर सकी |
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत , शहीद कपूर और नवाब सैफ अली खान की फिल्म रंगून ने पांच दिनों में महज 21 करोड़ की कमाई की जो की इन सितारों से भरी फिल्म के लिए बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कहा जा सकता हैं | अच्छे संगीत और एक शानदार डायरेक्टर और उसपे सभी मंझे हुए कलाकारों के रहते हुए भी ये फिल्म बस कुछ कमाई करके अटक गई |
रंगून की कमाई –
बात करे शुरुआत से तो फिल्म रिलीज डेट के दिन 6.07 करोड़ रुपये की कमाई की जो की बेहद ख़राब कही जा सकती हैं | इसके बाद फिल्म से वीकेंड पे उम्मीदे लगाई जा रही थी लेकिन तब भी फिल्म ने निराश किया और सिर्फ तीन दिनों में महज 18.25 करोड़ रुपये कमाए | इसके बाद अगले शुरुआती हफ्ते यानी की सोमवार को फिल्म ने 1.97 करोड़ और मंगलवार को 1.30 करोड़ ही कमा सकी |
अगर बॉक्स ऑफिस के रिपोर्ट कार्ड की बात करे तो सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रेस थी जिसकी कुल कमाई 139 करोड़ रुपये रही लेकिन यह भी कुछ ख़ास नहीं कही जा सकते जबकि फिल्म में शाहरुख़ खान जैसा बड़ा सुपरस्टार हो |
इसके अलावा तपसी पन्नू और अमित साध की रनिंग शादी ने 1 करोड़ , तो इरादा ने 0.09 करोड़ , ओके जानू ने 23 करोड़ तो वही हरामखोर ने लगभग एक करोड़ रुपये कमाए | कहने का मतलब ये की पिछले साल का अंत तो धमाकेदार हुआ था जो की दंगल के कारण था लेकिन इस साल की शुरुआत बॉक्स ऑफिस के लिए सही नहीं दिख रही |