सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा 12वीं सीबीएसई हिंदी का पेपर, छात्रो का अनशन लगातार जारी

    0
    984
    12th hindi paper getting viral on social media

    CBSE बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक मामले ने बोर्ड की किरकिरी कर दी है। 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के पेपर लीक होने के बाद अब 12वीं के हिंदी के पेपर को लेकर सीबीएसई ने सफाई दी है।दरअसल सोशल मीडिया पर 12वीं के हिंदी का प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है। व्हाट्सएप, यूट्यूब जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर 12वीं के हिंदी का पेपर लीक होने की बात कही जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस प्रश्नपत्र में दिए गए सवाल ही 12वीं के बोर्ड में पूछे जाएंगे, लेकिन सीबीएसई ने इसे लेकर सफाई दी है। सीबीएसई ने साफ-साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हिंदी का प्रश्नपत्र पूरी तरह से फेक है। वहीं लुधियाना के रहने वाले व्हिसलब्लोअर ने कहा है कि वो यूट्यूब के जरिए सीबीएसई पेपर लीक करने वाले शख्स तक पहुंच गया। उसने 17 मार्च को ही सीबीएसई, प्रधानमंत्री और पुलिस को इस बारे में सतर्क कियाथा, लेकिन किसी ने उसकी बात पर गौर नहीं किया और उसकी बात को अनसुना कर दिया। उसने दावा किया है कि राजनीति विज्ञान पत्र भी लीक हो गया है।वहीं पेपर लीक के बाद दोबारा पेपर कराए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। याचिका दायर कर बोर्ड के इस फैसले को गलत बताया गया है।

    12th hindi paper getting viral on social media

    लगातार प्रदर्शन जारी –

    सीबीएसई पेपर लीक से नाराज छात्रों ने शनिवार को दूसरे दिन भी प्रीत विहार स्थित सीबीएसई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और मुख्य सड़क को जाम कर दिया। छात्र और उनके अभिभावक सड़क के बीचों-बीच बैठ गए और सरकार और सीबीएसई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन के चलते रोड पर सुबह-सुबह ही भारी जाम लग गया। आपको बता दें कि शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं के एकाउंट्स के पेपर की परीक्षा करवाने की तारीख की घोषणा कर दी है। यह पेपर 25 अप्रैल को करवाया जाएगा। आपको बता दें कि सीबीएसई पेपर लीक से नाराज छात्रों ने शुक्रवार (30 मार्च) को भी प्रीत विहार स्थित सीबीएसई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था और मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। नाराज छात्र की मांग कर रहे थे कि सभी विषयों की परीक्षा फिर से ली जाए, न कि सिर्फ उन विषयों के जिनके पर्चे लीक हुए थे। छात्रों ने बताया कि वह मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सीबीएसई के प्रश्न-पत्रों के लीक होने के बाद अब देशभर में 12वीं के इकोनॉमिक्स की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। जबकि 10वीं के गणित की दोबारा परीक्षा मात्र दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और हरियाणा में जुलाई के महीने में कराई जाएगी। पुलिस ने सीबीएसई पर्चा लीक मामले में 60 लोग से पूछताछ की है। इनमें10 व्हाट्सएप ग्रुपों के एडमिन भी शामिल हैं। इन पर लीक हुआ प्रश्नपत्र साझा किया गया था। जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लीक कहां से हुआ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here