आखिरकार लोकसभा चुनावों की तरह देश के सबसे बड़े सूबे में मोदी का जादू चल ही गया और बीजेपी ने अपना 14 साल का बनवास ख़तम कर लिया | जाहिर हैं यूपी के मतदाता को ये समझ में आ चूका हैं की बदलाव करने से ही यूपी का विकास होगा और इसी बदलाव की आंधी में मोदी का सहारा मिला तो जनता ने पूरा फायदा उठा लिया और बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला | ४०३ विधानसभा सीटो में 300 से अधिक का आकड़ा छू कर बीजेपी ने साबित कर दिया हैं की अब वो किसी भी राज्य में गठबंधन वाली सरकार नहीं बनाने वाली |
नहीं बोला काम –
अखिलेश सरकार ने आने पांच साल के काम को दिखाते हुए काम बोलता हैं का जुमला पेश किया था लेकिन इस बार काम नहीं बोला | यूपी की जनता ने अखिलेश सरकार को यह दिखा दिया की सिर्फ जुमलो से कुछ नहीं होता सच में काम करके दिखाना पड़ता हैं | जिस तरह से सपा में ड्रामा रचा गया और इसके बाद अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष बने तो इसे देखते हुए लग रहा था की अखिलेश सरकार बनाने में कामयाब रहेगे लेकिन अमित शाह का गुरुमंत्र और मोदी की शानदार रैलियों की वजह से अखिलेश सरकार का काम नहीं बोला |
फेल हो गए यूपी के लड़के –
जिस तरह से अखिलेश ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके खुद को और राहुल को यूपी के लड़के का टैग दिया था उसे देखते हुए लग रहा था की ये लड़के किसी बाहरी को अपने राज्य में नहीं आने देगे लेकिन मोदी की लहर ऐसी चली की अब इन लडको को ही यूपी से बाहर जाने की नौबत आ गई हैं |
शाह का दिमाग और मोदी का प्रचार काम आया –
तीसरे चरण के चुनाव के बाद जिस तरह आकड़ो में बीजेपी की स्थिति कमजोर दिख रही थी उसके हिसाब से कहा जा सकता था की बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में नाकाम रहेगी लेकिन अमित शाह की नीति और मोदी की धुंआधार रैलियाँ आखिर यूपी का मैदान मारने में कामयाब रही |