कपिल शर्मा जो की एक मशहूर कॉमेडियन हैं और अपने हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं और सबको हसाते रहते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ हैं की खुद कपिल की हँसी गायब हो गई हैं और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई हैं |
क्या हैं मामला –
बात दरअसल ये हैं की मुंबई में वर्सोवा में स्थित कपिल का ऑफिस हैं जिसको बनवाने में कपिल ने मैग्रोव का पेड़ कटवा दिया हैं जो की नियाम के खिलाफ हैं | पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और एमआरटीपी अधिनियम के तहत कपिल शर्मा पे मुकदमा दर्ज हुआ है और यह मुकदमा संतोष दौंडकर के शिकायत करने पे किया गया हैं जो की एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं | बताया जा रहा हैं की जब संतोष ने इसकी शिकायत की तो अँधेरी के मेट्रोपोलिअन मजिस्ट्रेट ने आईपीसी की धारा 187 और 52 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं |
शिकायतकर्ता संतोष की वकील आभा सिंह हैं जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया की “ आरोपी यानी की कपिल का वर्सोवा में ऑफिस हैं जिसके निर्माण के लिए कपिल ने पेड़ कटवाया हैं और सिंह ने ये भी कहा की उनके अँधेरी स्थित बंगले में अतिरिक्त मंजिल जोड़कर बनाने का आरोप हैं जो की गैर कानूनी हैं |
पहले भी विवादों में –
आपको बता दे की कपिल शर्मा अभी थोड़े दिन पहले भी विवादों में फसे थे जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पे निशाना साधते हुए कहा था की “मैं हर साल सरकार को 15 करोड़ का टैक्स देता हूँ लेकिन मुझे मेरी ऑफिस बनाने की परमिशन के लिए रिश्वत मांगी जा रही हैं , क्या यही आपके अच्छे दिन हैं ? | कपिल ने ये आरोप बीएमसी अधिकारी के ऊपर लगाया था और सीधे ट्वीट करके नरेन्द्र मोदी को टैग किया था | इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेन फाडनवीस ने उनसे पूछा था की कपिल उस व्यक्ति की जानकारी दे जो उनसे घूस मांग रहा हैं लेकिन कपिल ने कोई जवाब नहीं दिया था |
हालांकि कपिल शर्मा ने अभी इसमें कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं और उनका कोई भी वयान अभी तक नहीं आया हैं |