पूरे क्रिकेट जगत में इस समय भारतीय क्रिकेट का बोलबाला है जिसकी वजह सिर्फ भारतीय युवा खिलाडी हैं।इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय युवाओं ने अपनी काबलियत का बखूबी परिचय दिया।पहले पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन ओपनर लोकेश राहुल ने 199 रनों की शानदार पारी खेली।दुर्बग्यपुर्वक लोकेश राहुल 199 रन पर आदिल राशिद की गेंद पर कैच आउट हो गए।परन्तु इसके बाद ही युवा बल्लेबाज़ करुण नायर का असली रंग देखने को मिला।ऐसा लग रहा था जैसे चोथे दिन करुण नायर पहले से ही सोच कर आए थे की आज कुछ बड़ा करेंगे और उन्होंने वो करके भी दिखाया।जोधपुर के रहने वाले करुण नायर बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए 303 रन बनाए।इस पारी के साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया।तो चलिए आपको बताते हैं उस रिकॉर्ड के बारे में।
युवा बल्लेबाज़ करुण नायर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ़ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में 303 रनों की बहुत ही शानदार पारी खेली।इस पारी में करुण नायर ने 386 गेंदों का सामना करते हुए 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए।इस पारी के साथ ही करुण नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुकें हैं।इससे पहले भारत से केवल पूर्व बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ही इस मुकाम पर पहुँच पाए थे।
करुण नायर की इस शानदार पारी ने भारत को पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में एक मज़बूत स्तिथि पर ला खड़ा किया है।भारतीय टीम अब बहुत हु मज़बूत स्तिथि में है और जीत से ज़्यादा दूर नहीं है।
सहवाग की बराबरी करने पर खुद वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट करके करुण नायर को बधाई दी।सहवाग ने लिखा कि वह काफी लम्बे समय से इस मुकाम पर अकेले थे परन्तु अब उन्होंने करुण नायर का भी स्वागत किया।उन्होंने करुण नायर को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी।
इस पारी के बाद करुण नायर पूरे ट्विटर पर छाए हुए थे और वह ट्रेंडिंग सेक्शन में भी थे।हर व्यक्ति करुण नायर की प्रशंसा करता नज़र आया।