डिजिटल पेमेंट करने वालों की खुलने वाली है किस्मत।हर दिन 15000 लोग जीतेंगे 1000 रूपए का इनाम।

0
1118
people using digital payment mode will win Rs 1000 reward per day

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी भारत को कैशलेस बनाने की हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है।पार्टी का लक्ष्य है कि देश में कम से कम कैश ट्रांज़ैक्शन हों और ज़्यादा से ज़्यादा डिजिटल ट्रांज़ैक्शन हों यानि देश में ज़्यादा से ज़्यादा प्लास्टिक मनी का उपयोग हो।नोटबंदी के बाद बहुत सारे भारतवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसके पीछे देश की सरकार का मकसद भारत से काला धन निकालना और भारत को डिजिटल बनाना था।इसके बाद देश में लोग पेटीएम और डेबिट/क्रेडिट कार्ड्स जैसे तरह-तरह के साधनों का उपयोग अपनी रोज़ की ज़िन्दगी में कर रहे हैं।इसको देखते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसी नई स्कीम देशवासियों के लिए बनाई है जिससे कि हर वह शख्स जो ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन करता है,उसको फायदा ही फायदा होने वाला है।जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा अब आपको डिजिटल  ट्रांज़ैक्शन करने से फायदा होने वाला है।

people using digital payment mode will win Rs 1000 reward per day

दरअसल मोदी सरकार ने हाल ही में एक नई स्कीम निकाली है जिसके तहत हर रोज़ 15000 डिजिटल कैश से पेमेंट करने वालों को 1000 रूपए का इनाम मिलेगा।इस स्कीम का नाम सरकार ने लकी ग्राहक योजना रखा है।यह स्कीम इस साल की 25 दिसम्बर से लेकर अगले साल अप्रैल तक चलेगी।

इस स्कीम को लांच करने के लक्ष्य मात्र देश में डिजिटल ट्रांज़ैक्शन्स को बढ़ावा देना था।भारतीय सरकार चाहती है कि देश में लोग ज़्यादा से ज़्यादा डिजिटल ट्रांज़ैक्शन्स करें और कैश ट्रांज़ैक्शन्स का उपयोग देश में कम करदिया जाए।

आम आदमी के साथ-साथ सरकार ने बुझिनेसमैन्स के लिए भी एक नई स्कीम लांच की है जिसका नाम डीजी धन व्यापारी योजना है।इस योजना के अनुसार हर रोज़ डिजिटल ट्रांज़ैक्शन करने वाले बुझिनेसमैन्स 50000,5000 और 2500 तक के इनाम जीत सकते हैं।

इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार को देश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वाइप मशीन्स और दूसरे साधनों को लॉच करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here