यूपी चुनाव जो की इस समय पूरे देश की नजरो में हैं क्योकि हर कोई जानना चाहता हैं की नोटबंदी बीजेपी को फायदा दिलाएगी या नुकसान |
इस बार चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए यूपी चुनाव में कुछ ऐसा किया हैं जो की पहली बार होगा जिससे की पुलिसकर्मियों को बहुत ही ज्यादा आराम होगा | इस बार एसएसपी के द्वारा एक “ पुलिस इलेक्शन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर ” बनाया गया हैं जो की हर पुलिस कर्मी को चुनाव में बहुत मदत करने वाला है , आइये जानते हैं इसके बारे में |
क्या हैं “ पुलिस इलेक्शन मैनेजमेंट सॉफ्टवेर ”
चुनावी सरगर्मी आते ही अक्सर पुलिस वाले असमंजस की स्थिति में रहते हैं की उनकी ड्यूटी कहा लगेगी ? कौन से वाहन से जाना हैं ? बूथ सामान्य हैं या संवेदनशील ? तो इन सब समस्यायों से निपटने के लिए सिस्टम बनाया गया हैं जो की पुलिस वालों के लिए हैं और इसमें इन सब सवालो के जवाब मिलेगे |
बताया जा रहा हैं की इसके द्वारा हफ्ते भर पहले ही हर एक पुलिस वाले के मोबाइल में मैसेज आ जाएगा की उसकी ड्यूटी कहा लगी हैं और कौन से बूथ में लगी हैं और वह सामान्य हैं या संवेदनशील |
और कौन सी जानकारी मिलेगी –
इसके तहत कई सारी जानकारिया मिलेगी जिनमे ये निम्न हैं –
- किस ड्यूटी के लिए लगाया गया है –
इसके द्वारा हर पुलिस कर्मी जान सकेगा की उसे किस लिए तैनात किया गया हैं |
2- पोलिंग बूथ और उसका नंबर –
पुलिसकर्मी को जानकारी मिलेगी कौन सा बूथ हैं और उसका नंबर क्या हैं |
3- किस वाहन से जाना है –
आमतौर पे पुलिसकर्मियों को असमंजस होता हैं की वह गंतव्य स्थान तक किस वाहन से पहुचेगे लेकिन इसके द्वारा यह भी जानकारी मिलेगी |
4- बूथ संवेदनशील है या सामान्य-
अधिकांशतः बूथ संवेदनशील होते हैं जिनके बारे में जानकारी मिल जाएगी |
5- थाना व थानाध्यक्ष कौन हैं –
बूथ किस थाणे के अंतर्गत आता हैं और उसका थानाध्यक्ष कौन हैं |
6- जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट कौन हैं –
जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की जानकारी भी इसी मे उपलब्ध रहेगी |
वाराणसी एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि अब तक पंचायत, विधानसभा, लोकसभा और उप चुनाव में सात बार अन्य जिलों में इसका प्रयोग किया गया है।