गोरखपुर के कई संगीन अपराधों में पुलिस से भागते हुए आरोपी और बिहार में दो बार विधायक रहे चुके बाहुबली राजन तिवारी ने बीएसपी की सदस्यता ग्रहण करके पूर्वांचल में अपनी पैठ ज़माने को तैयार हैं | उन्हें मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर और विधान परिषद सदस्य दिनेश चंद्रा ने उन्हें बसपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई |
क्या हैं आरोप –
बता दें कि गोरखपुर जिले के बेलीपार थानाक्षेत्र के सोहगौरा गांव निवासी राजन तिवारी का नाम 90 के दशक में चर्चित माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ जुड़ा। बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री की सुपारी लिए जाने के बाद जब श्रीप्रकाश शुक्ल का एनकाउंटर हुआ तो राजन तिवारी ने भी बिहार की राह पकड़ ली और अपना वजूद बचाने के लिए राजनीति में शरण ली।हालांकि वहां भी उन पर एक पूर्व मंत्री की हत्या का आरोप लगा। जहां तक गोरखपुर की बात करें तो लक्ष्मीपुर के पूर्व विधायक व बाहुबली रहे वीरेंद्र प्रताप शाही पर हमले में भी राजन तिवारी का नाम प्रकाश में आया था। हालांकि इन मामलों में कोर्ट से राजन तिवारी को बरी कर दिया गया है। बिहार की राजनीति में दावपेंच आजमा चुके बाहुबली राजन तिवारी बिहार से दो बार विधायकी भी जीत चुके हैं |
कहा से लड़ सकते हैं चुनाव –
पिछले कुछ महीने से दिन प्रतिदिन बदल रही परिस्थितियों को देखते हुए राजन तिवारी ने पूर्वांचल में राजनीतिक जमीन तलाशनी शुरू कर दी थी। मंगलवार को उन्हें इसमें सफलता मिली। बीते 26 दिसम्बर को बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर एक समारोह का आयोजन कर राजन तिवारी को पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलाई गई। आशा है कि उन्हें कुशीनगर जनपद के एक महत्वपूर्ण सीट से प्रत्याशिता दी जाएगी। एमएलसी दिनेश चंद्रा ने कहा कि तिवारी के शामिल होने से पार्टी पूर्वांचल में काफी मजबूत होगी। उन्हें पूरे मंडल में पार्टी को मजबूत करने और सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान मुख्य जोनल कोआर्डिनेटर श्रवण कुमार निराला, सुरेश कुमार गौतम, ईजीनियर अंबरीश कुमार और जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार भारती ने खुशी जाहिर की।
अब देखना मजेदार होगा की बिहार में अपनी राजनीति चलने वाले राजन यूपी की जनता को किस तरह से लुभाते हैं और कैसे यहाँ चुनाव जीतते हैं |