दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ट्रेवर गोडार्ड का शुक्रवार को 85 साल उम्र में निधन हो गया। गोडार्ड लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गोडार्ड ने 1955 से 1970 के बीच अपने देश के लिए 41 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2516 रन बनाने के अलावा 123 विकेट भी लिए।
1965 में गोडार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ जोहांसबर्ग में अपेन कैरियर का एक मात्र शतक लगाया था। साल 1963 में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम आस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब गोडार्ड उसके कप्तान थे।
गोडार्ड ने अपने करियर में कुल 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह मुख्य तौर पर प्रांतीय टीम नटाल के लिए खेले। उन्होंने 11289 रन बनाने के अलावा 534 विकेट भी लिए। साल 1985 में एक कार दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हुए थे लेकिन इस चोट से उबरने के बाद उन्होंने फिर से धार्मिक कार्यों को जारी रखा था।