मारुती इग्निस के बारे में दस बाते जो आप जानना चाहेगे

    0
    1268

    मारूति सुज़ुकी की छोटी क्रॉसओवर कार इग्निस लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है | इस कार में कई ऐसे फीचर होंगे जो पहली बार कंपनी देने वाली है | इग्निस ना सिर्फ अभी तक आई मारूति कारों से अलग होगी, बल्कि यह भविष्य में आने वाली मारूति कारों में होने वाले बदलाव की झलक भी देगी | अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आइये इसके बारे में कुछ बाते हम आपको बताते हैं |

    Ten things you would like to know about Maruti Ignis

    फुल एलीडी हैण्डलैप्स –

    इग्निस में फुल एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स मिलेंगे | प्रोजेक्टर लैंप्स, लो और हाई दोनों बीम पर काम करेंगे, इन में एलईडी लाइटों से रोशनी आएगी | खास बात ये है कि इस सेगमेंट और इस से दो सेगमेंट ऊपर की किसी कार में यह फीचर उपलब्ध नहीं है | इन के अलावा इग्निस में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें भी मिलेंगी |

    सुरक्षा –

    इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि टक्कर होने पर पैदल यात्री को कम नुकसान हो | इग्निस में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस और आईसोफिक्स स्टैंडर्ड मिलेंगे |

    नया और कम वजनी प्लेटफ़ॉर्म –

    कम वजनी प्लेटफॉर्म से ज्यादा माइलेज़ तो मिलेगा ही, साथ ही साथ ये काफी लचीला भी है, इस पर भविष्य में दूसरी कारें भी तैयार हो सकती हैं |

    इंजन –

    पेट्रोल इंजन में 1.2 लीटर का वीवीटी इंजन होगा और डीज़ल में 1.3 लीटर का डीडीआईएस इंजन मिलेगा |

    मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले –

    मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, जिस में बाहर के तापमान, समय, ट्रिपमीटर, लो फ्यूल वार्निंग इंडीकेटर, फ्यूल लेवल और इंस्टेंट फ्यूल इकोनॉमी की जानकारी मिलेगी |

    बूट स्पेस –

    इग्निस में 270 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, पिछली सीटों 60:40 के अनुपात में फोल्ड कर बूट स्पेस को बढ़ाया जा सकता है | हालांकि इस का बूट स्पेस थोड़ा गहराई वाला है |

    कस्टमाईजेसन की सुविधा –

    इस में ब्लू बॉडी पेंट के साथ व्हाइट या ब्लैक रूफ या फिर रेड बॉडी पेंट के साथ ब्लैक रूफ का विकल्प मिल सकता है | कंपनी इसके लिए भी आई क्रिएट कस्टमाइजेशन पैकेज़ ला सकती है |

    टायर –

    मारूति सुजुकी इस में सिर्फ 15 इंच के टायर देगी | इग्निस के अलॉय व्हील का डिजायन भी नया होगा |

    ग्राउंड क्लेअरेंस –

    इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम का है | रोजमर्रा के इस्तेमाल में इसे आप आराम से चला सकते हैं |

    रिसीविंग व्हील –

    म्यूजिक और टेलीफोन कंट्रोल वाला नया स्टीयरिंग व्हील |

    इसकी कीमत लगभग 5 से 7 लाख के बीच बताई जा रही हैं |

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here