दिशा पाटनी ने चीनी और जैकी चैन ने हिंदी में गाया गाना, देखें वीडियो

0
2212
Disha Patni sang in Chinese and Jackie Chan sang a song in Hindi

आप जानते ही होंगे कि इस महीने मसहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी और विश्व प्रसिद्ध हस्ती जैकी चैन की फिल्म कुंग फु योगा रिलीज़ होने वाली है। दोनों ही मुख्य कलाकार फिल्म की प्रमोशन करने में बहुत ही ज़्यादा मेहनत करते हैं।फिल्म की प्रमोशन करने दोनों ही कलाकार अगल-अलग रेडियो,टीवी शोज़ आदि पर जा रहे हैं और इसी फिल्म की प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी ने जैकी चैन के साथ एक वीडियो शेयर की जिसमें वह चीनी में गाना गाती नज़र आयी और जैकी चैन हिंदी में। जी हाँ जैकी चैन ने हिंदी भाषा में गाना गया। वीडियो देखने के लिए अंत  रहें यह लेख।

Disha Patni sang in Chinese and Jackie Chan sang a song in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं जैकी चैन चीन के रहने वाले हैं और बाहरी देशों में वह इंग्लिश बोलकर ही दूसरे लोगों से बात करते हैं परंतु कुंग फु योगा की प्रमोशन के दौरान जब जैकी चैन हिंदी भाषा में गाना गाते नज़र आये तो वहां मौजूद सभी लोगों की हस्सी छूट गयी और आप भी जब नीचे दी गयी इस वीडियो को देखोगे तो आप भी हस्सी से लोटपोट हो जाओगे।
यदि आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि दिशा पाटनी और जैकी चैन द्वारा बनाई गई चीनी-बॉलीवुड फिल्म 27 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है यानि अब कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म में दिशा पाटनी और जैकी चैन के साथ-साथ मशहूर बॉलीवुड स्टार सोनू सूध भी फिल्म में नज़र आएंगे।
जैकी चैन तो दुनिया में मशहूर हैं ही और उनके साथ काम करके दिशा भी और ज़्यादा मशहूर हो जाएँगी। इस फिल्म में दिशा पर भी सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि दिशा पाटनी की पिछली फिल्म एम् एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी बहुत ही बड़ी हिट थी और अब फैंस को दिशा पाटनी से और भी ज़्यादा उम्मीदें हैं और दिशा भी यही चाहेंगी कि वह भी अपने फैंस को बहुत खुश करें।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here