मुलायम हमारे सुपरस्टार , करेगे सपा का प्रचार : आजम खान

0
2019
Mulayam our superstar will campaign for SP Azam Khan

पार्टी के सभी अधिकार अपने बेटे को देने के बाद खुद को मार्गदर्शक घोषित करने लेने वाले मुलायम सिंह अभी राजनीती में पूरी तरह से सक्रिय रहेगे | केबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने मुलायम को सुपर स्टार बताते हुए कहा कि वही इस चमन के असली बागवान हैं। देर रात अपने आवास पर बातचीत में आज़म खां ने मुलायम की तारीफों के जमकर कसीदे कड़े। आजम ने कहा नेता जी चुनाव में जमकर पार्टी के लिए जबरदस्त प्रचार करेंगे, आप चाहेगे तो हम सब से पहले उन्हें रामपुर लेकर आएंगे। वे चुनाव में निकलेंगे रैलियां करेंगे। कांफ्रेंस करने के साथ-साथ मीटिंग भी करेंगे

Mulayam our superstar will campaign for SP Azam Khan

गौरतलब है कि आज़म खां ने कहा कि हमारे नेता जी चुनाव में स्टार होंगे। स्टार नहीं बल्कि सुपर स्टार होंगे। सुपर स्टार थे। सुपर स्टार है और सुपर स्टार ही रहेंगे। आजम ने आगे कहा कि आज भी राष्ट्रीय नेताओं में नेता जी का नाम गिना जाता है। नेता जी का नाम पहले नंबर पर आता है। पूरे एशिया में इतना बड़ा जननायक कोई दूसरा है ही नहीं। पूरे एशिया में इतनी बड़ी मास फॉलोइंग किसी लीडर की नहीं है, जितनी मुलायम सिंह यादव की है। बता दें कि पिछले दिनों चले विवाद पर आज़म ने कहा कि यह सब चीज़े सियासी थी। लेकिन असलियत तो यह है कि सभी बैकिंग उन्हीं (नेता जी) की ही है। सारा चमन उन्हीं का है। वो ही तो असल बागवान है।
जाहिर हैं की सपा में चले इस घमशान के बाद मुलायम सिंह के पास से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी चली गयी और सारे अधिकार उनके सुपुत्र अखिलेश यादव के पास आ गए और मुलायम सिंह केवल मार्गदर्शक के रूप में रह गए | ऐसे में खबरे आ रही थी की मुलायम राजनीती छोड़ के संन्यास ले लेगे लेकिन आजम खान ने इसे गलत ठहराते हुए ये बयान दिया हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here