सोनाक्षी ने की ‘LFW’ की ओपनिंग इस डिज़ाइनर ड्रेस के साथ किया रैंपवॉक

0
1745
Sonakshi rampwalk on LFW opening

बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिंहा ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक समर 2017 में डिजाइनर मनीषा की पोशाक को पेश किया. सोनाक्षी ने मनीषा का कियेसेंन रिप्रेजेंट कर के शो की ओपनिंग की.

हाल ही में इस शो की कुछ तस्वीरें सामने आए हैं. जिनमें सोनाक्षी ने संतरी रंग का गाउन पहना हुआ है. इन तस्वीरों में सोनाक्षी काफी स्टनिंग नजर आ रहे हैं. 20 जनवरी को शुरू हो रहे यह फैशन वीक इस बार मुंबई में क्रूज कोस्टा नेम नेम क्लासिक पर हो रहा है. इस शो के दौरान श्वेता बच्चन नंदा ,मनीष मल्होत्रा ,प्रेना गोयल मौजूद रहे . बताने वाली बात यह है कि इस वीक में ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा भी हिस्सा ले रहे हैं.इसमें बहूत सी जानी मानी हस्तियाँ भाग लेंगी तो इस शो में तो चार चाँद लग ही जायेंगे.वो सब इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देंगे.

Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening Sonakshi rampwalk on LFW opening

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here