दीपिका पादुकोण की तस्वीरों के साथ की छेड़खानी इंटरनेट पर हुआ वायरल

0
3780
Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet

दीपिका पादुकोण का सिर उस समय शर्म के साथ झुक गया .जब उसकी हॉलीवुड फिल्म xxx रिटर्न ऑफ जेंडर केज की प्रीमियर के दौरान की कुछ तस्वीर स्टार योग तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई. बताने वाली बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण xxx रिटर्न ऑफ जेंडर केज से हॉलीवुड में डेब्यू किया है . फिल्म में दीपिका ने विन डीजल के साथ काम किया है.

xxx को अमेरिका में रिलीज से पहले भारत में रिलीज किया गया .इसलिए विन डीजल और डायरेक्टर डीजे कृसू एक प्रमोशनल इवेंट के लिए भारत आए थे .इस दौरान दीपिका पादुकोण प्रमोशन इवेंट में सह अभिनेता विन डीजल के साथ सुनहरे रंग की ड्रेस  पहन कर रेड कारपेट पर उतरी .

अपने अंदाज के लिए मशहूर दीपिका इस ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थी और उसने इसे वर्ल्ड में चार चांद लगा दिए . पर अब उसकी  इस  डीप नैक सुनहरी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है .इस तस्वीर में दिखाया जा रहा है कि दीपिका की ड्रेस खिसक गई थी जिस कारण वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई .सोशल मीडिया में यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है जबकि ऐसा असल में नहीं हुआ है.

 

Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet Photshoped Deepika Padukone pictures going viral on Internet 2017_1image_20_39_377430000dip7-ll

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here