बॉलीवुड के स्टार्स के बारे में ऋषि कपूर ने किये चौकाने वाले खुलासे , बिग बी को बताया घमंडी

0
1270
Rishi Kapoor made shocking revelations about Bollywood stars

ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में बहुत सारी बॉलीवुड स्टार्स के बारे में चौकाने वाले खुलासे किये हैं . आइये जानते हैं किसके बारे में ऋषि ने क्या कहा |

अमिताभ बच्चन को बताया घमंडी –

ऋषि कपूर का कहना है कि अमिताभ बच्चन अपने किसी भी को स्टार को फिल्म का क्रेडिट नहीं देते थे। चाहे वो शशि कपूर हों, धर्मेंद्र हो, विनोद मेहरा हों या फिर मैं। उन्हें हर वक्त यही लगता था कि फिल्म में उनके अलावा और कोई ज़रूरी नहीं है |

Rishi Kapoor made shocking revelations about Bollywood stars

अपने पिता के बताये कई अफेयर्स –

मेरे पिता के अपनी हर हीरोइन के साथ कुछ ना कुछ ताल्लुक रहते थे। इतना ही नहीं नरगिस के साथ तो उनका अफेयर भी था। यहां तक कि मेरे होने तक भी वो मेरी मां से प्यार नहीं करते थे।

हां मैंने अवार्ड खरीदा –

ऋषि कपूर का कहना था कि मान लो मैंने अवार्ड खरीदा ही था क्योंकि एक आदमी ने मुझसे कहा था कि मुझे अवार्ड दिलवा देगा। बदले में तीस हज़ार लेगा। अब मैंने पैसे दे दिए और बाद में मुझे अवार्ड मिल गया तो मैं आज तक यही मानता हूं कि मैंने अवार्ड खरीदा था।

शाहरुख़ मुझे थैंक्स बोले –

ऋषि कपूर कहते हैं कि शाहरूख को डर मेरी वजह से मिली। मैं उस दौरान निगेटिव रोल नहीं करना चाहता था। बाद में यशजी ने मुझे सनी वाला रोल करने को कहा पर मैंने मना कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि दूसरा किरदार इस रोल को खा जाएगा

दाउद इब्राहीम के साथ पी –

मैं दाउद से मिलने पहुंचा तो बताया गया कि दाऊद ने कहा कि वह शराब न पीते हैं और न ही किसी को पिलाते हैं इसलिए उन्हें चाय पर बुलाया गया है। दाऊद ने कहा कि उन्हें ‘तवायफ’ काफी पसंद आई क्योंकि उसमें मेरा नाम दाऊद था!

राकेश रोशन ने कहा था , तुम्हारा करियर अब ख़तम हैं –

राकेश रोशन, ऋषि कपूर से कोई मिल गया में ऋतिक के पिता का रोल करवाना चाहते थे।  ऋषि ने कहा कि ये मेरे करियर के लिए अच्छा नहीं होगा। इस पर राकेश रोशन ने उन्हें बेवकूफ बोला और कहा कि इस उम्र में तुम्हारा क्या करियर बचा है? जो भी छोटे मोटे रोल मिल रहे हैं वो कर लो। थोड़े टाइम बाद वो भी नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here