यूपी चुनाव : शिवराज ने कहा , आजम खान का नाम ले लू तो नहाना पड़ता हैं

0
1085
UP polls: Shivraj said he had to take a bath if I would take the name of AAzam khan

यूपी चुनावों में लगातार एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं और हर पार्टी का नेता दूसरी विरोधी पार्टियो के नेताओं के ऊपर तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहा हैं | ताजा मामला हैं कानपूर के सीसमऊ क्षेत्र का जहाँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजम खान के बारे में ब्यान देते हुए कहा की अगर आजम खान का नाम ले लू तो नहाना  पड़ता हैं |

UP polls: Shivraj said he had to take a bath if I would take the name of AAzam khan

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सांप्रदायिक आधार पर काम करती है और धर्म के नाम पर भेदभाव करती है। वोट बैंक के चक्कर में अपराधियों को छूट दी जाती है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो फिर यहां का विकास भी भाजपा के अन्य राज्यों की तरह होगा। उन्होंने कहा कि जब वह सैफई हवाई अड्डे पर उतरे तो वहां की चमक दमक देखकर दंग रह गए, जबकि कुछ दिनों पहले जब कानपुर आए थे तो यहां मालूम हुआ था कि यहां केवल एयरफोर्स का हवाई अड्डा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो गुंडे या तो जेल के अंदर होंगे या प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे। शिवराज ने पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे के बारे में कहा कि वह मध्य प्रदेश से यहां घायलों को देखने आ गए थे, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री लखनऊ में रहने के बावजूद यहां नहीं आए थे। शिवराज सिंह ने भाजपा को वोट कहने की बात कहते हुए लगातार सपा सरकार को घेरा।

योगी आदित्यनाथ का भी विवादित बयान –

जाहिर हैं की बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने भी आजम खान पे तंज कसते हुए कहा की आजम खान के बदतमीज मंत्री हैं जिसने यूपी का सफाई का ठेका ले रखा हैं और काम नहीं कराया , ये बात योगी ने कल आपने जनसभा में कही जब वो आम जनता को यूपी चुनावों के लिए संबोधित कर रहे थे |

अब देखना ये दिलचस्प होगा की आखिर इस तरह के बयान देने के वावजूद यूपी की जनता इन कद्द्वर नेताओं को कितना पसंद करती हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here