फिल्मों में अपनी दमदार आवाज से सबको खामोश करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा खुद को यूपी चुनावों में स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर देख के आहत हैं और अपना दर्द बयान किया | शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि मेरा नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं है। मैं इस बात से आहत हूं, लेकिन हो सकता है कि ये पार्टी के हित में हो। मैं खुद भी पार्टी का हित ही चाहता हूं।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव के वक्त भी उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं था और यूपी चुनाव में उन्हें प्रचार अभियान से दूर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में अपना योगदान नहीं दे पाने के कारण वो आहत हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी पार्टी ने देश के सबसे बड़े स्टार प्रचारक को ही यूपी के स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर भाजपा यूपी में जीतती है तो उन्हें खुशी होगी।
कई बार बीजेपी को घेरा –
आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से भाजपा में हाशिये पर चल रहे हैं। वे कई बार सरकार को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। नोटबंदी के फैसले पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘मूर्खों के स्वर्ग में जीना बंद करें। मनगढंत कहानियों और प्रायोजित सर्वे के झांसे में न आएं।’ उन्होंने आगे लिखा कि इस मुद्दे की गहराई को समझें और गरीबों, शुभचिंतकों, समर्थकों और महिलाओं की तकलीफ को भी समझें। हालांकि बाद में उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया।
जाहिर हैं की शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी में एक अहम् व्यक्ति हैं और खुद को ये जिम्मेदारी ना मिलने से सकते में हैं इसीलिए उन्होंने अपना ये दर्द व्यक्त किया |