यूपी चुनावों के दौरान अपने चुनाव प्रचार कमे व्यस्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बस्ती में चुनावी रैली को संबोधित किया और अखिलेश सरकार पे जमकर निशाना साधा | अमित शाह ने कहा कि 15 साल में भतीजे और बुआ की सरकार ने प्रदेश का बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अखिलेश बाबू ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने मर्डर, रेप के मामले में यूपी को नंबर वन बना दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा दी हो, पर मेट्रो चल नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का सारा पैसा चाचा-भतीजे ने खर्च कर दिया।
अखिलेश और राहुल को एक साथ घेरा –
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी रैली के दौरान कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी और असपा के अखिलेश यादव को एक साथ निशाने में लेते हुए कहा की दोनों शहजादे हैं और एक से माँ परेशान हैं तो दूसरे से बाप और ये दोनों मिलकर यूपी बरबाद करने आये हैं और यूपी को पीछे ले जाएगे |
जनता माग रही हिसाब –
अमित शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की पिछले 60 सालो से एक ही सरकार देश को लूट रही हैं और जनता के हिसाब मागने पर वह उसको हिसाब नहीं दे रही हैं | पिछले 60 सालो में ना जनता के पास विजली पहुची हैं और ना ही पानी और हालत ख़राब हो चुकी हैं | मोदी सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा की हमने बहुत कम समय में 80 हजार से ज्यादा घरो में एलपीजी सिलेंडर पंहुचा दिए हैं |
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस गायत्री प्रजापति के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं कर रही थी। पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब गायत्री प्रजापति पर एफआईआर दर्ज हो रही है।
अब देखना ये हैं की आखिर अमित शाह की इन बातो का और भाषण का जनता पे कितना असर होता हैं और कितने वोट बीजेपी के खाते में आते हैं |