यूपी में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने विवादित बयानों लेकर चर्चा में रहते हैं और फिर एक बार उन्होंने बलरामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने जनता से कहा कि यूपी चुनाव में आपको फैसला करना है कि राम मंदिर चाहिए, करबला या कब्रिस्तान। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा जनता को अब फैसला करना है कि धर्म और जाति के नाम पर बाँटने वाले चाहिए या विकास करने वाली सरकार चाहिए।
अखिलेश पर साधा निशाना –
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘अखिलेश जी कहते हैं कि हमारा काम बोलता है। प्रदेश की जनता उन्हें बता दें कि उनका काम नहीं, कारनामा बोलता है। यूपी में इस जिले को सबसे कम बिजली मिलती है, सड़कें चलने लायक नहीं रह गई हैं। यहां के समाजवादी पार्टी के विधायकों व उनके परिवारवालों पर तमाम आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर व्यक्तिगत हमला बोलते हुए कहा कि आज अखिलेश ने इतिहास को धोखा दिया है एक जमाने में कंस हुआ करता था, उसने अपने ही पिता को कारागार में डालकर स्वयं राज्य पर कब्जा कर खुद को राजा घोषित कर दिया था। उसी प्रकार औरंगजेब ने अपने ही पिता को किले में कैद करवा कर खुद को राजा घोषित कर दिया था, यही कार्य अब अखिलेश ने किया है और अपने पिता को टूटी हुई साइकिल से उतार कर खुद को बादशाह घोषित कर लिया है। जब भी पिता को हटाकर सत्ता पर कब्ज़ा करने वालो का नाम लिया जायेगा तो उस इतिहास में अखिलेश का नाम जरूर लिया जाएगा
जाहिर हैं योगी आदित्यनाथ अक्सर भड़काऊ भाषण देने के लिए जाने जाते हैं और अक्सर वो इस चीज को लेकर विवादों में भी रहते हैं | योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी का एक सबसे बड़ा चेरा हैं और स्टार प्रचारको की लिस्ट में शामिल हैं | अब देखना दिलचस्प होगा की आखिर इतने विवादित बयां देने वाले योगी आदित्यनाथ पे जनता कितना भरोसा करती हैं और उनके कहने पर कितने वोट आते हैं |