इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए आपकी ड्रेस सेंस, रिज्यूमे के साथ साथ आपको बॉडी लैंग्वेज भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आपको हम ऐसे कुछ quick टिप्स दे रहे है जिन्हें अपना कर आप अपनी बॉडी लैंग्वेज को कॉंफिडेंट बना सकते हैं.
- इंटरव्यू के दौरान बात चीत करते समय अपने हाथों को भी हिलाते डुलाते रहें . अगर आप ऐसा करेंगे तो आप अधिक आत्मविश्वास से बात करते प्रतीत होंगे.
- इंटरव्यू के दौरान गहरी साँस लेते रहे. Exhale करते हुए सवाल का जवाब दें. ऐसा करने से आप इंटरव्यू के दौरान calm बने रहेंगे.
- आपसे जब कुछ बोला जा रहा हों, तो अपनी गर्दन हिलाते रहे. ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा कि आपको उसकी बात सुनने में रूचि है.
- अपनी कमर को अपनी कुर्सी की बेक से मिला कर बैठे. ऐसे आप सीधे posture में बैठ पाएंगे और कॉंफिडेंट भी लगेंगे.
- इंटरव्यू के लिए केबिन में जाते ही eye कांटेक्ट न बनाये. 2 से 3 सेकंड्स तक इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के चहरे को देखें.
- अपने बैठने और बोलने के तरीके के साथ ही अपने चलने के तरीके पर भी ध्यान दें. चलते हुए अपने कंधे पीछे की और रखें. बहुत बड़े बड़े और ज्यादा कोटे कदम न रखें.
- इंटरव्यू देते समय अपने हाथो. को बहुत तेजी से न हिलाएं. साथ ही अपने पैरों और अँगुलियों के मूवमेंट पर भी ध्यान दें.
- जब आपकी हथेलियाँ ऊपर की और होती है तो ये आपके ईमानदार होने की निशानी है. बात करते समय अपनी हथेलियाँ इस तरह से मूव करें कि आपकी palm दिखाई दें
- अपने दोनों पैरों को जमीन पर रखें. पैर पर पैर चढाकर न बैठे.