घर और ऑफिस मैं आजकल इतना वर्क होता है की आप बिलकुल अपने आपको टाइम नही दे पाते. इसके मुख्य कारण आजकल का प्रदुषण, नींद का पूरा न होना, घर का काम फिर बच्चो को और अपने परिवार को समय देना और इत्यादि. ऐसी बहुत कारण से हमारे चेहरे की रौनक खो जाती है. फिर चेहरे पर दाग-धब्बे और चेहरे का रंग फीका होने लगता है, और फिर आप अपनी उम्र से जायदा दिखने लगते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाये हैं घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की परेशानियों से निजात पा सकते हैं. अगर आप ये सारे नुश्खे अपनायेगे तो आपके चेहरे पर रोनक आ जाएगी और आपका रंग निखर जायेगा जिससे आपके तरफ लोग आकर्षित होंगे.
भारत देश हो या कोई और देश हर कोई गोरी चिट्टी लड़की को ही पसंद करता है. इसलिए हर लडकी चाहती है की वो गोरी दिखे और लोग उसके तरफ आकर्षित हों. लड़कियां अपने आपको गोरा बनाने के लिए बाजार से बहुत सी दवाई, क्रीम फेशवाश और ट्रीटमेंट लेती हैं. जो की बहुत महंगा और रिस्की भी हो सकता है क्या पता वो दवाई आपके चेहरे को सूट न करे और कहीं उल्टा रियेक्ट कर जाये फिर आपका चेहरा और भी खराब हो सकता है. कोई क्रीम आदि लगाने के बाद आपके चेहरे पर थोडा निखार आ जाये परन्तु वो बस कुछ समय के लिए ही होगा यह क्रीम से कोई पक्का इलाज नही होगा. इसलिए आज हम आपको घरेलू नुस्खे बता रहे हैं जो की आप घर पर ही बिना कोई अलग से पैसा खर्चा करे और बिना कोई रिस्क लिए ही आपके चेहरे की सुन्दरता पर चार चाँद लगा दे :-
- शहद का इस्तेमाल
- गुलाब जल
- टमाटर
- संतरे का छिलका
- हल्दी
- घी
- स्क्रबिंग
- आलू
- बादाम
- अदरक
- तिल