सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा के इस टवीट को पढ़कर रो पड़ेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा

0
1211
kapil sharma will cry

जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में हुई कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो पर नज़र नही आये हैं। लम्बे समय से कपिल और सुनील ग्रोवर का यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। हर रोज़ बहुत ही ख़बरें सामने आ रही हैं जिन में से कुछ ख़बरों की माने तो ऐसा बताया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर बहुत जल्द द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर सकते हैं परन्तु वहीं दूसरी और कुछ ख़बरें ऐसी भी जानकारी दे रही हैं कि सुनील ग्रोवर किसी भी शर्त पर द कपिल शर्मा शो पर आने के लिए राज़ी नहीं हैं। खैर इस मुद्दे पर तो चर्चा चलती रहेगी परन्तु हाल ही में द कपिल शर्मा शो के सदस्य किकू शारदा ने एक ऐसा टवीट किया है जिसको पढने के बाद शायद कपिल शर्मा बहुत ही ज़्यादा उदास हो सकते हैं और शायद वह रो भी सकते हैं। साथ ही में हम आपको बता दें कि किकू शारदा के इस टवीट पर सुनील ग्रोवर ने भी रिप्लाई किया जिसको पढ़कर कपिल बहुत ही ज़्यादा अकेला महसूस कर सकते हैं। तो चलिए बताते हैं क्या था वह टवीट।

kapil sharma will cry

दरअसल इस समय किकू शारदा बाहर छुट्टियाँ मनाने गए हुए हैं और इसी दौरान उन्होंने एक टवीट करते हुए लिखा कि वह अपनी ऑन स्क्रीन फैमिली को बहुत ही ज़्यादा मिस कर रहे हैं और इस टवीट में उन्होंने शो के सभी सदस्यों को टैग किया परन्तु कपिल शर्मा को नहीं। यहाँ देखें उनका टवीट –

इस टवीट को रिप्लाई करते हुए उनके करीबी दोस्त सुनील ग्रोवर ने भी लिख दिया कि ‘अपने तो अपने होते हैं’
यहाँ पढ़ें सुनील ग्रोवर का वह टवीट –

अब यह सब पढ़कर खुद कपिल शर्मा पर क्या बीत रही होगी यह तो वह ही जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here