भारत के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिको के प्रति हर किसी की सद्भावना होती हैं और हर इन्सान उनकी मदत करना चाहता हैं जिसके लिए बॉलीवुड के खिलाडी कुमार ने एक रास्ता खोज निकाला हैं | अक्षय शहीदों के परिवारवालों के लिए एप लॉन्च कर दी है। इस एप का नाम है, ‘भारत के वीर,’ और इसके जरिए आम नागरिक भी अपना योगदान कर सकेंगे। इस एप को रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लॉन्च किया है |
कैसे कर सकते हैं मदत
इस वेबसाइट के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी जुड़ा है और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर की ओर से इसे टेक्निकल सपोर्ट हासिल है। कोई भी दानदाता ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपए की रकम दान में दे सकता है। अगर कोई 15 लाख से ज्यादा की मदद करेगा तो एक अलर्ट उसके पास आए जिसके तहत उसे वॉर्निंग दी जाएगी कि रकम ज्यादा है और अगर वह चाहे तो इस रकम को किसी और शहीद के परिवार को भी दे सकता है। इस रकम को एक कमेटी मैनेज करेगी और यही कमेटी फंड को शहीदों के परिवार वालों तक पहुंचाएगी।
अक्षय को कहा से आया विचार
सैनिको पर बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने अक्षय को पोर्टल लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया था। इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि आतंकवादी यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उनके परिवार वालों की मदद करनी होगी। अक्षय के मुताबिक वह इस नकारात्मक तथ्य को एक सकारात्मक तथ्य में बदलना चाहते थे। अक्षय की मानें तो इस एप के जरिए करीब 1.25 बिलियन भारतीय शहीदों के परिवार वालों की मदद कर सकेंगे।
अदिकतम 15 लाख
इस ऐप के जरिये आप अधिकतम 15 लाख की मदत कर सकते हैं जो की सीधे सैनिको के खाते में जाएगी |
राजनाथ सिंह ने किये लांच
सीआरपीएफ के वीरता दिवस के मौके पे देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसे लांच किया और उसमे अक्षय कुमार भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे |