इन लक्षणों से पता करे की आप प्रेगनेंट हैं

0
1882
Find out from these symptoms that you are pregnant

माँ बनने का एहसास बहुत सुखद होता हैं और ये एहसास शायद हर एक औरत महसूस करना चाहती हैं | गर्भ धारण करने के बाद आपको कई दिनों तक पता नहीं होता की आप माँ बनने वाली हैं और कई दिन ऐसे ही निकल जाते हैं | आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके और लक्षण बता रहे हैं जिनसे आप पता कर सकती हैं की आप माँ बनने वाली हैं |

  • पीरियड्स ना आना

आमतौर पे ये वह तरीका हैं जिससे हर एक औरत अपने गर्भवती होने का अंदेशा लगती हैं और कई हद तक यह सही भी होता हैं लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा हैं तो आप डॉक्टर को दिखाने के बाद ही खुद के गर्भवती होने की पुष्टि करे , क्योकि कई बार दवाइयां खाने से भी पीरियड्स समय में नहीं होते और लेट हो जाते हैं |

Find out from these symptoms that you are pregnant

  • प्रेगनेंसी टूल

आज के समय में बाज़ार में ऐसे कई सारे टूल्स आ रहे हैं जिनके माध्यम से आप चुटकियों में अपने गर्भवती होने के लक्षण को पता कर सकती हैं | वैसे हम कहेगे की ये हरदम सही नहीं होते हैं क्योकि ये पीरियड्स ना आने की स्थिति में इस्तेमाल किये जाते हैं |

  • उलटी आना

ये भी गर्भवती होने का अच्छा संकेत माना जाता हैं और पुराने समय में ऐसे ही गर्भावस्था का पता किया जाता था | जब कोई औरत गर्भ धारण करती हैं तो उसके तीन वीक बाद उसे उलटी होने लगती हैं जो की यह संकेत देते हैं की आप प्रेग्नेंट हैं |

  • खट्टा खाने की इक्षा

यह सामान्य रूप से प्रचलित तरीको में से एक हैं की अगर किसी औरत की खट्टा खाने की इक्षा हो तो वह प्रेग्नेंट होती हैं | यह भी प्रेगनेंसी पता करने का बहुत आसन तरीका हैं की हर औरत उस दौरान अधिक से अधिक खट्टा खाना पसंद करती हैं और ना मिलने पर गुस्सा होना , चिडचिड़ाना आम बात हैं |

  • अधिक मूत्र आना

जब कोई महिला गर्भवती होती हैं तो वह सामान्य से अधिक बार पेशाव करने जाती हैं जो की सीधा संकेत यह देता हैं की आप प्रेग्नेंट हैं | इस दौरान ब्लैडर जल्दी फुल हो जाता हैं जिसका कारण हारमोन में आया चेंज होता हैं और बार बार पेशाव करने जाना पड़ता हैं | यह संकेत आपकी प्रेगनेंसी को दर्शाता हैं |

  • स्तनों में बदलाव

महिला के स्तनों में बदलाव उसके प्रेग्नेंट होने का बहुत बड़ा संकेत कहा जा सकता हैं | इस दौरान स्तनों के आकार में वृद्धि , उनमे हल्का दर्द और निप्पल का कालापन यह संकेत देता हैं की आप प्रेगनेंट हैं |

  • बदन दर्द होना

जब कोई औरत गर्भवती होती हैं तो उसके बदन में दर्द होना सामान्य बात हैं जो की दर्शाता हैं की वह गर्भवती हैं | इस दौरान शरीर में कई सारी चेंजेस होते हैं जिससे बच्चे के लिए पेट में जगह बनती हैं और शरीर में दर्द होता हैं और पेट भी बाहर निकल रहा होता हैं |

  • तनाव और चिडचिडापन

प्रेगनेंसी के दौरान यह लक्षण सामान्य हैं जो की हर महिला के साथ होते हैं | शारीरिक और हार्मोनल बदलाव के कारण यह लक्षण आना आम बात हैं | अधिक चिडचिडापन और गुस्सा आना आपके प्रेगनेंट होने की पुष्टि करता हैं |

  • कमजोरी

प्रेगनेंसी के दौरान हर औरत को कमजोरी होती हैं जिसका कारण शरीर में सुगर की मात्रा का कम हो जाना होता हैं , इससे रक् संचार स्लो हो जाता हैं और महिला को कमजोरी लगती हैं | यह आपके प्रेग्नेंट होने का लक्षण हैं |

  • शरीर की आकृति में बदलाव

शरीर की आकृति में बदलाव जैसे की वजन बढ़ना , पेट का निकलना , हाथ पैर का मोटा होना आदि साबित करता हैं की आप प्रेगनेंट हैं | इस दौरान कमर दर्द भी होता हैं |

हमने आपको यहाँ प्रेगनेंसी के लक्षण बताये हैं | इन तरीको से भी आप पता कर सकती हैं लेकिन एक बार डॉक्टर से जरूर मिले |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here