आईपीएल – 10 कल के मैच में रैना की शानदार पारी के कारण गुजरात ने मैच अपने नाम कर लिया |
टॉस हार कर कोलकाता ने की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। ओपनिंग के लिए कप्तान गंभीर के साथ आए सुनील नरेन ने तूफानी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 42 रन बना डाले। पहले ही ओवर से हर बॉल को बाउंड्री पार पहुंचाने के मूड़ से खेल रहे सुनील ने अपनी 42 रनों की तूफानी पारी के दौरान 1 छक्का व 9 चौके लगाए। नरेन को फॉकनर ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान रैना के हाथों कैच लपकावाकर पवेलियन भेजा। रोबिन उथप्पा ने 48 गेंदों में शानदार 72 रन बनाये और कप्तान गंभीर ने 28 गेंदों में 33 रानी की पारी खेली |
रैना की आधी में सब ढेर
गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश करते हुए 46 गेंदों में 84 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान रैना ने 4 छक्के व 9 शानदार चौके लगाए। और गुजरात के लिए सीजन में दूसरी जीत की इबारत लिखी। रैने के आलावा दिनेश कार्थिक (3), इशान किशन (4), ड्वेन स्मिथ (5), रविंद्र जडेजा (19*) और जेम्स फॉकनर ने नाबाद 4 रन बनाए। फिंच ने 15 गेंदों में 2 छक्के व 4 चौके की मदद से 31 रन बनाए। फिंच को कल्टर-नाइल ने मनीष पांडेय के हाथों कैच लपकावाकर पवेलियन भेजा। अपनी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गुजरात के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी तूपानी पारी खेली। मैक्कुलम ने 17 गेंदों में 1 छक्का व 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। सुरेश रैना को मन ऑफ़ दा मैच दिया गया | गुजरात की पारी के दौरान बारिश के कारण कुछ समय के लिए मैच रुका हुआ था लेकिन फिर बारिश रुकी तो रैना ने धुआधार पारी खेली |आज के मैच
आज दो मैच खेले जाएगे जिनमे से एक पुणे और हैदराबाद के बीच शाम 4 बजे से होगा और दूसरा मैच मुंबई औए दिल्ली के बीच शाम आठ बजे से खेला जाएगा |