भारतीय सेना के जवानों ने त्राल में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबजार भट को मार गिराया हैं | बाते जा रहा हैं की वाज बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद हिजबुल का चीफ बना था |
बानी की मौत के बाद बना कमांडर
सबजार को 10 जुलाई 2016 को हिजबुल का कमांडर बनाया गया था। आठ जुलाई को वानी की एनकाउंटर में मौत हो गई थी। सबजार भट की उम्र 21 वर्ष थी और वह वानी के काफी करीब था। वर्ष 2015 में वह हिजबुल का हिस्सा बना था। सबजार ने हिजबुल में शामिल होने का फैसला तब लिया जब वानी के भाई को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। सबजार को महमूद गजनवी के नाम से भी जानते हैं। हिजबुल के मुखिया सैय्यद सलाउद्दीन की ओर से सबजार के नाम का ऐलान एक लोकल न्यूज एजेंसी केएनएस के जरिए किया गया था। शुक्रवार और शनिवार को सेना ने कश्मीर में आठ आतंकियों को मारा है।
रामपुर में भी हुए आतंकी ढेर
शनिवार को रामपुर सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश हुई और इसमें भी चार आतंकियों को मार गिराया गया है। बारामूला के रामपुर में एनकाउंटर तड़के उस समय शुरू हुआ जब जवानों ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। सेना के आधिकारिक बयान में कहा गया कि घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को उरी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के दो आतंकियों को मार गिराया था। यह सैनिक एक बार फिर से ने भारतीय सैनिकों का सिर कलम करने की साजिश से आए थे। एक मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में बैट ने ही दो भारतीय जवानों के सिर कलम कर दिए थे।
कश्मीर में बंद हुआ इन्टरनेट
हिजबुल के चीएफ़ की मौत के बाद सरकार ने कश्मीर में इन्टरनेट बंद कर दिया हैं | जाहिर हैं की यह बैन दो दिन पहले ही हटा था लेकिन आतंकी घटनाओं की साजिश को रोकने के लिए सेना ने इसे फिर से बंद करवा दिया हैं |