मंदसौर पे हुई किसानो की ह्त्या का मामला और भी बढ़ता जा रहा हैं और एक नए ड्रामे का रूप ले रहा हैं | जहाँ एक और शिवराज सिंह का अनशन वाला ड्रामा था तो वही दूसरी और कांग्रेस के एमपी के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया गिरफ्तार हो गए हैं , बताया जा रहा हैं मंगलवार को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें मंदसौर पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों के परिजनों से मिलने पर अड़े रहे तब प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मंदसौर में किसानो पे सियासत ,किसानो से मिलनेकिसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंदसौर जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलने का फैसला लिया था। इस दौरान मंदसौर जाने से पहले ही सिंधिया को रोक लिया गया। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता को रोका था। जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसानों के परिजनों से अकेले मिलने जाना चाहते थे। फिर भी उन्हें जाने नहीं दिया गया।
72 घंटे के अनशन पे बैठेगे ज्योतिरादित्य
आपको बता दें कि बीते दिनों में राज्य में किसानों ने आंदोलन किया था। इस आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत हो गई थी। किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठने वाले हैं। किसान आंदोलन के दौरान हुई गोलीबारी के बाद मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने इंदौर के MY अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी। सिंधिया ने इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पुलिस ने किसानों को एक-एक करके निशाना बनाया, उनसे बुरा सलूक किया।