आज के समय में सांसदों का अपनी पॉवर इस्तेमाल करने की बहुत सारी बाते सामने आ रही हैं | जहाँ अभी सांसद रवीन्द्र गायकवाड का मुद्दा शांत ही हुआ था की टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। दरअसल सांसद खुद एयरपोर्ट पर लेट पहुंचे थे तो उनको फ्लाईट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई जिसके बाद उनके गुस्से का पारा चढ़ा और उन्होंने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया ।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गुरुवार को जेसी दिवाकर रेड्डी हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी और सांसद विमान के उड़ान भरने 23 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जब वहां लेट होने की वजह से उनको बोर्डिंग पास नहीं दिया गया तो वो भड़क गए और वहां रखे प्रिंटर को तोड़ डाला। सांसद ने इंडिगोकर्मियों के साथ बदसलूकी भी की। जब जेसी दिवाकर हंगामा कर रहे थे तो उस समय तब उन्हीं की पार्टी के सांसद और एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू लाउंज में मौजूद थे। आपको बता दें कि थोड़े दिनों पहले शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने फ्लाइट के अंदर क्रू स्टाफ से बदसलूकी की थी। उन्होंने बुजूर्ग क्रू को चप्पल से मारा था। उस घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था। अब एक औस सांसद द्वारा एयरपोर्ट पर बवाल करने का मामला सामने आया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
और कई घटनाए भी हो चुकी हैं
जाहिर हैं की एअरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ किसी भी नेता द्वारा अक्सर गलत व्यवहार किया जाता हैं और यह कोई पहला मामला नहीं हैं | इससे पहले शिवसेना सासद रविन्द्र गायकवाड ने भी एअरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ गलत व्यव्हार किया था उन्हें चप्पल से पीटा हैं जिसके बाद देश भर समेत संसद में भी उनका जमकर विरोध हुआ था |