यह बात हम सब जानते हैं, कि भारत में सरकार लोगों को यह ज्ञान दे रही है कि छोटा परिवार बनाओ। ज्यादा बच्चे पैदा करने से आपको ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वही ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो वहां के लोगों को अभी तक इस बात की समझ नहीं आई है और वह अपना परिवार बढ़ाने में ज्यादा खुश है।
आज हम आपको दुनिया के ऐसे ही परिवार के बारे में बताएंगे। जहां पर लोगों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। हम बात कर रहे हैं मिजोरम की राजधानी आइजोल कि। वहां पर एक गांव है जिसका नाम है बख्तवांग। इस परिवार के अंदर कुल 170 सदस्य रहते हैं और सभी के सभी सदस्य एक मकान के अंदर रहते हैं।
अब आपको बताते हैं कि इनकी परिवार की वृद्धि इतनी ज्यादा कैसे हुई। असल में जो इस परिवार के मुखिया हैं जिनका नाम जियोना है, उनकी 40 पत्नियां हैं और 94 बच्चे हैं और 33 पोते-पोतियां भी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस परिवार के सभी सदस्यों का खाना एक ही किचन के अंदर पकाया जाता है। जिसमें से बड़े सदस्य टेबल पर बैठकर खाना खाते हैं। छोटे बच्चे जमीन पर और इनका डिनर का टाइम शाम के 6:00 बजे से ही चालू हो जाता है।
अब आप सब लोग यह जानने के लिए उत्सुक होंगे, कि इस 170 सदस्य वाले परिवार में कितना खाना बनता है। तो इस परिवार के अंदर 130 किलो से भी ज्यादा आना और सब्जी रोजाना बनाई जाती है और उनके राशन-पानी की बात की जाए तो 45 किलो चावल, 25 किलो दाल, 20 किलो फल, 30 से 40 मुर्गे और 50 अंडों की जरूरत पड़ती है।
इसके अलावा लोगों में यह बात भी जाने की उत्सुकता है कि इनकी इतनी सारी बीवियाँ कैसे रहती हैं तो हम आपको बता दें कि इनके संप्रदाय में जितनी मर्जी शादी करो। किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं है। और इनकी 40 पत्नियां बहुत ही आज्ञाकारी हैं और सभी एक घर के अंदर बड़े प्यार से रहते हैं। सभी अपने पति के लिए बड़े प्यार से खाना बनाकर उन्हें परोसती है।
इस फैमिली का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में भी दर्ज किया गया है। इस परिवार में 100 कमरे हैं और उनकी फैमिली जिस घर में रहती है वह चार मंजिला मकान है। जिसके अंदर 100 से भी ज्यादा कमरे है।
जब इस बारे में जियोना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरी 40 पत्नियां है। जो कि बहुत ही प्यार से रहते हैं। मेरा पूरा पूरा परिवार भरा है। मैं इसे किसी वरदान से कम नहीं मानता हूं और मैं बहुत ही खुश किस्मत हूं कि मैं अपने बड़े परिवार का मुखिया हूं।