बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम अभी हाल ही में अजान विवाद से बाहर आये थे की उन्होंने भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रगान को लेकर एक और बयां दे दिया | सोनू निगम ने कहा है कि वो हर देश के गान का सम्मान करते हैं। लेकिन उनका मानना है कि सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट इसके लिए उचित जगह नहीं है इसलिए उनके ख्याल से राष्ट्रगान को सिनेमा हॉल में नहीं बजाना चाहिए। लोकप्रिय गायक ने कहा कि मैं किसी धर्म, देश पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, ये देश के सम्मान की बात है और मैं हर देश का सम्मान करता हूं |
पकिस्तान के राष्ट्रगान पे खड़ा हो जाउगा –
अगर कहीं पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजता है, जिस पर सभी पाकिस्तानी खड़े होते हैं और मैं भी वहां हूं तो मैं भी उस देश के सम्मान के तौर पर खड़ा हो जाऊंगा। गायक ने ये बात सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के संबंध में चल रही चर्चा में कही।
सोनू निगम ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि राष्ट्रगान यहां (सिनेमा हाल) बजाना चाहिए, तो कुछ लोग कहते हैं कि वहां नहीं बजाया जाना चाहिए। राष्ट्रगान एक सम्मानित और संवेदनशील मामला है और मेरा विचार है कि इसे कुछ जगहों पर नहीं बजाया जाना चाहिए। ऐसी जगहों में सिनेमा हाल या रेस्टोरेंट हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को सिनेमाघरों समेत सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रगान बजाने के मुद्दे पर फैसला करने का निर्देश दिया था।
इससे पहले दिया था आजन पर बयान
सोनू निगम ने अजान को लेकर कहा था की यह क्या गुंडागर्दी हैं की सुबह 4 बजे आजन की आवाज मेरे घर तक आये | इसको चलते बहुत हंगामा हुआ था और उन्होएँ अपने सर तक मुद्वा लिया था |