इसी साल हुए यूपी चुनावों में बीजेपी की असंख्य बहुमतो से जीत हुई जिसके लिए एवीमे को जिम्मेदार माना जा रहा हैं और विपक्ष बीजेपी को इस मुद्दे पे घेर रही हैं लेकिन अब गुजरात चुनाव में ऐसा कुछ ना हो इसके लिए कांग्रेस ने पहले से ही कमर कास ली और जा पहुची सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे में |हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया। गुजरात कांग्रेस ने अपनी याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि दोषपूर्ण ईवीएम एवं वीवीपैट सील कर दी जाएं और इनका विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल न किया जाए। आपको बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस और हार्दिक पटेल ने आरोप लगाए थे कि बहुत सी मशीनें खराब हैं। जिनसे चुनाव में गड़बड़ी पैदा की जा सकती है।
न्यायमूर्ति अकील कुरैशी और न्यायमूर्ति एजे कोग्जी की खंडपीठ ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी की याचिका पर चुनाव आयोग, राज्य के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी और केंद्र सरकार को उसके विधि एवं न्याय मंत्रालय के जरिए नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट ने सभी से 13 नवंबर तक इस मामले में जवाब मांगा है। याचिका में कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि पहले स्तर की जांच के दौरान कुल 70,182 वीवीपैट इकाइयों में करीब सात फीसदी दोषपूर्ण पाई गईं।
नियंत्रण इकाइयों में था दोष –
यहां तक कि ईवीएम तथा नियंत्रण इकाइयों में भी दोष पाया गया था। इन सभी को सील किया जाना चाहिए और राज्य के किसी पोलिंग बूथ पर इनका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। याचिका में यह भी आग्रह किया गया है कि वह या तो आयोग को निर्देश दे या खुद एक विशेषज्ञ समिति गठित करे जो दोषपूर्ण मशीनों पर गौर कर सके ताकि इनसे कोई गड़बड़ी नहीं हो सके। मामले में अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी
काफी दिनों से चल रहा हैं यह मुद्दा –
अभी हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव और उसके पहले हुए यूपी चुनाव से लेका एवीएम की गड़बड़ी गुजरात और हिमाचल तक पहुच गई हैं जिसे देखते हुए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया हैं | आपको बता दे की आम आदमी पार्टी के नेता ने इस चीज को लेकर विधानभा में डेमो भी दिया था और कैसे एवीएम हैक हुयी और कैसे होती थी ये भी बताया था जिसके बाद सभी पार्टियों ने बीजेपी के ऊपर लांछन अगाना शुरू कर दिया था |