मशहूर होने के लिए इन बॉलीवुड सितारों ने की सारी हदें पार ! देखें तस्वीरें

0
9385
celebreties-who-became-bold-for-publicity

समय के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बढती जा रही है। बॉलीवुड में काम करना किस एक्टर का सपना नहीं है ? हर कोई बॉलीवुड में काम करके दुनिया भर में मशहूर होना चाहता है। कुछ एक्टर-एक्ट्रेस तो अपने टैलेंट और अपनी शानदार एक्टिंग के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं परन्तु वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस भी हैं जो कुछ ऐसा-वैसा करके सुर्खियाँ बटोर लेते हैं ! हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं कह रहे कि हर एक्टर-एक्ट्रेस केवल पब्लिसिटी के लिए ही ऐसी-वैसी तस्वीर या वीडियो शेयर करता है, बहुत से एक्टर-एक्ट्रेस कुछ अलग करने के लिए भी ऐसा कर देते हैं ! आज के हमारे इस लेख में हम आपको आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारों की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो शायद ही आपने पहले कभी देखी होंगी। तो चलिए शुरुआत करें।

मशहूर एक्टर सुशांत राजपूत ने यह फोटोशूट तब करवाया था जब वह ज़्यादा मशहूर नहीं थे ! तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि सुशांत कुछ अलग प्रकार का पोज़ देते नज़र आ रहे हैं।

celebreties-who-became-bold-for-publicity
Source

अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चों में रहने वालीं शर्लिन चोप्रा की इस तस्वीर ने तो सारी हदें ही पार कर दी ! तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शर्लिन बेहद बोल्ड नज़र आ रही हैं। साथ ही में हम आपको यह भी बता दें कि शर्लिन चोप्रा प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए भी बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं।

celebreties-who-became-bold-for-publicity
Source

यह तस्वीर रणदीप हूडा की फिल्म “रंग रसिया” की है। रणदीप हूडा की इस तस्वीर के सामने आने पर बहुत ही ज़्यादा बवाल हुआ था और बवाल की वजह आप तस्वीर देख कर समझ ही गये होंगे।

celebreties-who-became-bold-for-publicity
Source

सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वालीं अभिनेत्री “पूनम पाण्डेय” की यह तस्वीर जब सामने आई तो सोशल मीडिया पर इसकी बहुत ही ज़्यादा चर्चा हुई थी।

celebreties-who-became-bold-for-publicity
Source

रणवीर सिंह ने यह तस्वीर खुद अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसको लेकर उनका कड़ा विरोध भी किया गया था।

Source

बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक ईशा गुप्ता ने भी अपने इस फोटोशूट को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरी थीं ! ईशा गुप्ता के इस फोटोशूट को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here