बॉलीवुड की इतनी खूबसूरत अभिनेत्री के भी दुश्मन! जिनके नाम जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

0
1933
Bollywood's so beautiful actress also enemy

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके इतनी उम्र होने के बाद भी बॉलीवुड पर उनका जादू आज भी था लेकिन उनकी इस खूबसूरत जिंदगी को किसकी नजर लगी. जैसा कि सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से आप सभी को पता ही होगा की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन शनिवार रात को दुबई के एक होटल में हुआ था |

राम गोपाल वर्मा


पहला नाम राम गोपाल वर्मा का आता है उन्होंने अपनी एक पोस्ट पर श्रीदेवी की मृत्यु पर संवेदना जाहिर की उन्होंने अपनी उस पोस्ट में किस प्रकार लिखा था कि “मैं श्रीदेवी को दुनिया से ले जाने के लिए भगवान से नाराज हो और श्रीेदेवी हमें यूं छोड़ कर चली गई इसलिए मैं उनसे नफरत करता हूं”। राम गोपाल वर्मा श्रीदेवी के दुश्मनों में से एक है कुछ समय पहले राम गोपाल वर्मा ने अपनी एक किताब मैं यह बताया था कि वह श्रीदेवी से प्यार करते हैं लेकिन श्रीदेवी तो किसी और की हो गई उसके पश्चात रामगोपाल वर्मा ने उन्हें पागल भी कहा था ।

माधुरी दीक्षित


श्रीदेवी के बॉलीवुड के सफर में एक और दुश्मन का नाम सामने आता है जो बॉलीवुड की एक और अदाकार एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित है एक समय में
श्रीदेवी की वजह से माधुरी दीक्षित का बॉलीवुड में कम फिल्में मिल रही थी इस बात को लेकर उनके दोनों के मध्य दुश्मनी का दौर चला और 90 के दशक तक भी जारी रहा।

जयाप्रदा

तीसरा नाम जयाप्रदा का आता है 80 के दशक में श्रीदेवी ने अपने स्टारडम से जयाप्रदा को भी जोर की टक्कर दी थी जिसके चलते उन दोनों के बीच कुछ अच्छा संबंध नहीं था तो यह भी उनकी दुश्मन के लिस्ट में आती

पुली के निर्देशक

दुश्मनी के इस दौर में श्रीदेवी के तीसरे दुश्मन के रूप में पुली साउथ की मूवी के उसके प्रोडूसर का नाम सामने आता है पुली मूवी में श्रीदेवी ने काम क्या था और उन्होंने प्रोडूसर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके 5000000 रुपए नहीं लौटाए इसके समानांतर प्रोडूसर ने भी उनपर 2000000 इस प्रकार रुपए नहीं लौटाने का आरोप लगाया श्रीदेवी ने मुंबई पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत की थी

फराह खान

अगला नाम फराह खान का आता है श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित की दुश्मनी को लेकर फराह खान भी प्रभावित थी पहले तो श्रीदेवी और फराह खान के संबंध अच्छे थे लेकिन माधुरी दीक्षित के बॉलीवुड में आने के बाद पासा ही पलट गया क्योंकि फराह खान माधुरी की डांस स्टाइल से काफी हद तक प्रभावित थी इसलिए श्रीदेवी से उनकी संबंध कुछ इस प्रकार के रहे थे ।
यह थी श्रीदेवी के दुश्मनों के बारे में कुछ जानकारी तथा अभी वर्तमान में श्रीदेवी हमारे साथ नहीं है तो यह दुश्मनी भी उनके साथ खत्म हो चुकी होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here