देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा अब कर्णाटक में भी चलने लगा है और आज ये नजारा देखने को मिला कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की एक रैली में | कर्नाटक के बेलगावी जिले में राहुल गांधी जब एक रैली को संबोधित करने के बाद सावादाती जा रहे थे।, तभी दो लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगा दिए, जिनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है | बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के काफिले में कुछ बीजेपी समर्थकों ने नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे बाजी कर दी। उसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान दो लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी की जय’ के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस मामले में बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं रसूल खाजी और कुमार एलिगेरा पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का आरोप है कि उन्होंने रैली में शांति भंग करने की कोशिश की है। बता दें कि कर्नाटक इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी व कांग्रेस दोनों ने अपना जोर लगा दिया है। एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तो दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दूसरे के खिलाफ मौर्चा खोल रखा है। इस चुनाव में कांग्रेंस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है, तो वहीं बीजेपी सिद्धरमैया सरकार को उखाड़ फैंकने की बात कर रही है।
जाहिर है की ऐसा पहली बार नही हुआ है जब कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी की रैली में नरेन्द्र मोदी के नारे लगे हो | बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ जब राहुल की रैली के बीच में ही मोदी मोदी नारे लगने लगे और राहुल को अपना भाषण रोकना पड़ा | हालाँकि कर्णाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दोनों ही पार्टियों के आलाकमानो ने जोर लगा रखा है और बीजेपी की तरफ से अमित शाह और मरेद्र मोदी जबकि कांग्रेस की तरफ से अकेले राहुल गाँधी लगे हुए है | कल राहुल गाँधी ने भी अपना जलवा दिखाते हुए गन्ने के खेतो में जाकर किसानो से मिले और उनकी समस्याएं सुनी | कर्णाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में दोनों ही पार्टी जोर सोर से लगी हुई है और कर्णाटक को अपने नाम करने में लगी हुई है | आपको बता दे की कर्णाटक में अभी बीजेपी को कोई ख़ास रुझान नहीं मिल रहा है और आसार लगाये जा रहे है की वाजहं बीजेपी को कुछ ख़ास बहुमत नहीं मिलने वाला है | राहुल गाँधी और नरेद्र मोदी जैसे बड़े बड़े सितारों के जाने के बाद भी जनता के सर सिद्धामारैया का जादू चढ़ा हुआ है और जनता का रुझान उसी तरफ दिखाई दे रहा है |