नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर की अभद्र टिप्पणी, देशभर में हो रही आलोचना, सुषमा स्वराज ने अग्रवाल को घेरा

0
1287
naresh aggarwal unwarranted remarks on jaya bachan

सपा सांसद नरेश अग्रवाल कल बीजेपी में शामिल हुए और इससे पहले जाया बच्चन पर उन्होंने अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर आज जाया बच्चन ने चुप्पी तोड़ी |

नरेश अग्रवाल की खुद पर टिप्पणी को लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा है कि उन्हें इस मामले पर कुछ भी नहीं कहना है। संसद पहुंची जया से जब अग्रवाल की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत जिद्दी औरत हूं, मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगी। राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने के बाद कहा था कि एक डांस करने वाली के लिए सपा ने उनका राज्यसभा टिकट काट दिया।  हालांकि नरेश अग्रवाल ने विवाद होने पर कहा है कि अगर मेरी बात से किसी को कष्ट हुआ तो उसके लिए खेद है, मेरा इरादा किसी को कष्ट पहुंचाने का नहीं था।

naresh aggarwal unwarranted remarks on jaya bachan
देशभर में हो रही आलोचना –

नरेश अग्रवाल के इस बयान के बाद की कई महिला नेताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ भाजपा और महिला आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए। इस मामले में महिला आयोग को भी कार्यवाही करनी चाहिए।’

सुषमा स्वराज ने भी साधा निशाना –

अग्रवाल के बयान को लेकर भाजपा में भी विरोध हो रहा है। भाजपा नेता सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने अग्रवाल पर निशाना साधा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर लिखा ‘श्री नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उनका स्वागत है लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है। सुषमा स्वराज के बाद स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान का विरोध किया था और कहा कि किसी भी नारी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तो वही सुभ्रामन्यम स्वामी ने कहा कि नरेश अग्रवाल ने जो कहा है वो गलत कहा है, इसके लिए उनको सिर्फ खेद प्रकट नहीं करना चाहिए बल्कि 15 दिन तक प्रायश्चित करना चाहिए और इसके लिए उन्हें उपवास रखना चाहिए।

जाहिर है की नरेश अग्रवाल के बीजेपी में आ जाने से देशभर में उनकी और बीजेपी की आलोचना हो रही है | लोगो का कहना है की कल तक रम में राम बसे कहने वाले नेता आज राम के शरण में आ गए है | दरअसल नरेश अग्रवाल कल से पहले बीजेपी पर आग उगलते थे और अचानक उनका इस तरह से दल बदलकर पार्टी में आया जाना किसी को भी रास नहीं आ रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here