राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। जिसके चलते काउटिंग शुरू नहीं हो सकी है। शुक्रवार शाम पांच बजे से काउंटिंग होनी थी, जो शुरू नहीं हो सकी है। सपा और बसपा की ओर से कहा गया है कि नितिन अग्रवाल जो सपा से विधायक हैं और अनिल सिंह जो बसपा से विधायक हैं, इन दोनों ने वोट डालने के बाद अपना बैलेट पेपर पोलिंग एजेंट को नहीं दिखाया। दोनों पार्टियों ने इनके वोट को रद्द करने की मांग की हैं। जिन दो विधायकों की शिकायत सपा और बसपा ने की है, उनमें नितिन अग्रवाल सपा से विधायक चुने गए थे। वो नरेश अग्रवाल के बेटे हैं। नरेश ने हाल ही में सपा छोड़ भाजपा ज्वाइन की है। नितिन ने पहले ही भाजपा को वोट देने की बात कह दी थी। वहीं बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने भी वोट देने के बाद विधानसभा से बाहर आकर कहा कि उन्होंने ‘भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। मैं बाकी के बारे में नहीं जानता।’
दिलचस्प है मुकाबला –
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए आज (शुक्रवार) को मतदान हुआ। 10 सीटों पर 11 उम्मीदवार होने की वजह से यहां मुकाबला दिलचस्प है। मतदान से पहले से ही कई उम्मीदवारों के क्रॉस वोटिंग करने की खबरें थी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक कैलाश सोनकर के भी क्रॉस वोटिंग करने की खबरें हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी भाजपा की सहयोगी है और पार्टी नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार को वोट करने का ऐलान किया था। अब इस तरह की खबरे हैं कि पार्टी एमएलए कैलाश ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है।
छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सरोज पाण्डेय ने दर्ज की जीत –
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने जीत दर्ज की है। उन्होनें कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को हराया। सरोज पांडेय के पक्ष में 51 वोट पड़े, जबकि लेखराम साहू के पक्ष में 36 वोट पड़े, जबकि जेसीसीजे समर्थक विधायकों अमित जोगी,आर.के.राय और सियाराम कौशिक ने मतदान का बहिष्कार किया। इस प्रकार फैसला कुल पड़े 87 मतों में से हुआ। बताया जा रहा है कि भाजपा के 49 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा और बसपा विधायक केशव चंद्रा का वोट भी सरोज पांडेय के पक्ष में गया। विधानसभा सदस्यों सहित प्रदेश के आला नेताओं ने सरोज पांडेय को जीत की बधाई दी है | अपनी जीत के बाद सरोज पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी अन्य राज्यों में भी जीत दर्ज करेगी। शाम को औपचारिक घोषणा के बाद सरोज समर्थकों का उत्साह चरम पर था। समर्थकों ने सरोज पांडेय का स्वागत किया।