यह है बॉलीवुड की 5 सबसे घमंडी अभिनेत्रियां, नाम जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे……

0
3332
most arrogant actresses of Bollywood,
ग्लैमर की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने दमदार अभिनय से पहचानी जाती हैं और हमेशा सुर्खियों में अपने हर मूव्स के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। मीडिया के कैमरें हमेशा इस तलाश में रहते है कि कौन सी एक्ट्रेस अब क्या कदम उठाने जा रही है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी भी अभिनेत्री हैं जो अपने स्वभाव से काफी घमंडी कहलाई जाती हैं। आज हम आप की फिल्मों की हिरोइन के बारे में एक अहम जानकारी बताने जा रहे है। फ़िल्मी दुनिया में कुछ इसे लोग है जो अपनी ही शर्तो पर काम करते हैं। वे फिल्मों में जैसा चाहे वैसा करना चाहती है जो कई निर्देशक और निर्माताओं को पसंद नहीं आता हैं। कई लोग है जो ऐसे लोगो भी है जो इसे घमंड कहते है। आज हम आप लोगों को साउथ कि कुछ ऐसी ही घमंडी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें घमंडी कहा जाता है। आये जानिए इनके नाम…

 1- श्रद्धा कपूर

Image result for shradha kapoor

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रद्धा कपूर का आता है। श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की थीा फिल्‍म तो ज्‍यादा नहीं चली लेकिन श्रद्धा के अभिनय को सराहा गयाा उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के तौर पर फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गयाा इसके बाद वे फिल्‍म ‘लव का दि एंड’ में दिखाई दीं लेकिन फिल्‍म ‘आशिकी2’ ने उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में असली पहचान दिलाई और फिल्‍म को हर तरफ से सराहा गया। दिन ब दिन जैसे बॉलीवुड में उनकी पहचान बढ़ती गयी वैसे वैसे उनमे घमण्ड भी उफान पर चढ़ गया।

 2- रेखा 

Related image

रेखा जी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आती है। रेखा पापुलर चर्च पार्क कान्वेंट, चेन्नई की एल्युंमिनाई रहीं है। रेखा ने अभिनय क्षेत्र में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी। उनकी इस लाइन में आने की कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं थी लेकिन परिवार में आर्थिक समस्या होने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। उन्हें 80 ओर 90 के दशकों में बहूत सराहा गया। वे दुनिया की पहली पसंद बन गयी। खूबसूरती के चलते उन्होंने बहूत फेम् ओर शोहरत कमाई लेकिन साथ ही साथ घमण्ड भी।

 3-रखी सावंत
Image result for rakhi sawant

राखी सावंत 1 बॉलीवुड अभिनेत्री, मॉडल, व tv कलाकार है उन्हें ड्रामा क्वीन व कॉन्ट्रवर्सी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। राखी सावंत ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत सुपर गर्ल  से की थी।  इसके बाद उन्होंने अपना शो राखी का स्वयंवर लांच किया।  इस शो के जरिये उन्होंने कैनेडियन इलेश परुजनवाला का चुनाव अपने भावी पति के रूप में किया था। राखी सावंत टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिगबॉस का हिस्सा भी रह चुकी है। वे चाहे बड़े और छोटे पर्दे पर भले ही कुछ न कर पाई हो पर घमण्ड उनमे कूट कूट के भरा हुआ है।

 4-मलाइका अरोड़ा

Image result for malaika arora

मलाइका अरोड़ा को एमटीवी के वीजे के में चुना गया। इसके बाद उन्होंने माॅडलिंग की दुनिया में आ गईं और कई विज्ञापनों में दिखाई दीं। फिर वे एल्बम सांग गुर नाल इश्क मीठा और बाॅलीवुड फिल्म दिल से के आइटम नंबर छैंया छैंया में नजर आईं।
2000 में कई फिल्मों में आइटम नंबर करनें के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो अपियरेंस भी किए। 2008 में उन्होंने पहला बड़ा रोल फिल्म ईएमआई में मिला जो कि बाॅक्स आॅफिस पर पिट गई। वह ग्लेमर की दुनिया में सबसे हॉट और ग्लैमरस मानी जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है और घमंडी हीरोइनों की लिस्ट में भी मशहूर है।

5- हेमा मालिनी

Image result for hemamalini

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जाने वाली हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में बहुत शानदार रोल निभाए। हेमा मालिनी एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने एक्टर, डांसर निर्माता-निर्देशक, और राजनेता हर क्षेत्र में अपने जीवन की बेहतरीन भूमिका निभाई। तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद भी बॉलीवुड में एक उम्दा चेहरे के रूप में पहचानी गई। जैसे-जैसे मैं बॉलीवुड की दुनिया की सीढ़ी चढ़ती है वैसे-वैसे आसमान की बुलंदियों को छूती गई और दिन-ब-दिन उन पर घमंड के बादल छा गए। आज उनकी गिनती घमंडी अभिनेत्रियों की लिस्ट में की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here