आज चेन्नई सुपर किंग्स दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच शाम आठ बजे खेलेगी और दर्शक इस मैच को लेकर बहुत ही ज़्यादा उत्साहित हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमें हैं और जब कभी भी ये दो टीमें आपस में टकराती हैं तो एक शानदार मुकाबला देखने को मिलता है और आज भी पूरी उम्मीद है कि दोनों ही टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
जैसा कि आप जानते हैं केदार जाधव इस साल के आईपीएल से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं और वह चेन्नई सुपर किंग्स
के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे जिसका साफ़ मतलब है कि आज हमें चेन्नई के प्लेयिंग एलेवेन में कुछ बदलाव ज़रूर देखने को मिलेंगे. सबसे पहले बात करते हैं मिडिल आर्डर की. आज हमें केदार जाधव की जगह अम्बाती रायुडु नंबर
4 पर देखने को मिल सकते हैं और ख़ास बात यह है कि अम्बाती रायुडु के पास मिडिल आर्डर में खेलने का काफी अमुभव
भी है जिसका चेन्नई की टीम पूरा फायदा उठाना चाहेगी.
आप अभी यही सोच रहे होंगे कि अम्बाती रायुडु तो पिछले मैच में चेन्नई के लिए ओपन करते नज़र आये थे तो अब अगर वो मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हैं तो फिर उनकी जगह चेन्नई के लिए ओपन कौन करेगा ? चेन्नई सुपर किंग्स के पास ओपनिंग के लिए सैम बिल्लिंग्स और मुरली विजय जैसे विकल्प मौजूद हैं. मुरली विजय की बात करें तो पिछले मैच में वह पूरी तरह से फिट नहीं थे परन्तु वह आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपन करते नज़र आ सकते हैं.
तो आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेयिंग एलेवेन कुछ इस प्रकार हो सकता है-
1) मुरली विजय
2) शेन वाटसन
3) सुरेश रैना
4) अम्बाती रायुडु
5) एमएस धोनी
6) ड्वेन ब्रावो
7) रविन्द्र जडेजा
8) हरभजन सिंह
9) दीपक चाहर
10) मार्क वुड्स
11) इमरान ताहिर
इसके अतिरिक्त टीम मार्क वुड्स की जगह सैम बिल्लिंग्स को भी आज के मैच में मौका दे सकती है जोकि एक
विस्पोतक ओपनर हैं. यदि ऐसा होता है तो टीम में मुरली विजय की शार्दुल ठाकुर नज़र आयेंगे और ओपनिंग में
हमें सैम बिल्लिंग्स और शेन वाटसन की शानदार जोड़ी देखने को मिल सकती है.
आप जानते ही होंगे कि चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच आज चेन्नई के होम ग्राउंड चेपौक में खेला जायेगा जहाँ
फिरकी गेंदबाजों के लिए बहुत ही ज़्यादा मदद रहती है और चेन्नई के पास हरभजन सिंह, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर आदि जैसे अनुभवी फिरकी गेंदबाज़ मौजूद हैं जोकि टीम के लिए बहुत ही राहत की बात है. दो साल बाद अपने घर पर वापसी कर रही चेन्नई की टीम ज़रूर यह चाहेगी कि आज का बड़ा मैच जीतकर अपने दर्शकों को एक शानदार तोहफा दिया जाए.