आलू बुखारे की मीठी चटनी

0
1638
aaloo bukhaare kee meethee chatanee

हमने बहुत तरह की चटनी खायी है चाहे वो मीठी हो या नमकीन चाहे वो मिर्च की हो या वो चटनी इमली की हो आज हम भी आप को ऐसे ही एक चटनी के बारे में बताने जा रहे है जो की एक फल है लोग उसको बस खाते है बहुत ही कम लोगो को पता है की आलू बुखारे की चटनी भी बनती है , इसको बनाना जितना ही आसन है उतनी ही ये रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज है ,आप का मन करेगा की बस खाता ही रहू .

aaloo bukhaare kee meethee chatanee

आलू बुखारे की चटनी बनाने के लिए सामग्री

  • आलू बुखारे : 250 ग्राम
  • चीनी : 2 कप
  • लाल रंग : 1 चुटकी
  • पीसी हुई हरी इलायची : ½ चाय का चमच्च
  • 4 मग्झ : एक चाय के चमच्च

आलू बुखारे बनाने की विधि

सब से पहले आप 250 ग्राम आलू बुखारे को अच्छी तरह से धो ले और उसके बाद एक बर्तन में उसको आप 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दो ,अब इस के पानी के अंदर आप 2 कप चीनी डाल दीजिये  और  उसको पकने के लिए रख दीजिये. अब इसके बाद आप के पास जो लाल रंग है उसको एक चुटकी उस में डाल दे और अब पीसी हुई हरी इलायची को भी इस में डाल दे .और 4 मग्झ को भी अब आप इसको कुछ देर के लिए पकने दीजिये ,अब गैस बंद कर दीजिये और ठंडा होने के बाद आप इसको सर्व कीजिये आप की चटनी तैयार है ,आप इसको पकोड़ो  के साथ ,रोटी के साथ या किसी और रेसिपी के साथ भी खा सकते है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here