पहले वीकेंड पर ही आमिर खान की “दंगल” हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल।

0
1117

पिछले शुक्रवार बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक आमिर खान की फिल्म “दंगल” रिलीज़ हुई थी।रिलीज़ के बाद से ही दंगल पुरे बॉक्स ऑफिस में धूम मचा रही है।हर कोई दंगल को देखकर फिल्म की तारीफ ही कर रहा है।हर राज्य में सभी सिनेमा घर हाउसफुल पड़े हैं।हर कोई आमिर खान की नई फिल्म दंगल देखने के लिए बहुत ही ज़्यादा बेताब है।वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी आमिर खान और उनकी फिल्म दंगल छाई हुई है।ट्विटर और फेसबुक दोनों पर ही फिल्म ट्रेंडिंग सेक्शन में है।विश्व मशहुर कलाकार आमिर खान की दंगल ने पहले हफ्ते ही अनेक रिकॉर्ड बनाने के साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

Aamir Khan dangal enters into 100 crore club in first weekend

जैसा कि हमने आपको बताया कि दंगल पहले वीकेंडपर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।खबर के अनुसार फिल्म ने पहले वीकेंड 106 करोड़ का बिज़नस कर लिया है।इससे पहले मात्र सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान ही पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नस कर पाई थी।साथ ही में यह फिल्म आमिर की पहले वीकेंड पर सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म है।

खबर के अनुसार दंगल फिल्म को बनाने में 125 करोड़ रूपए लगे हैं जिसमें से 50 करोड़ आमिर खान को दिए जायेंगे।जिस तरह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है,उससे तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म के निर्माताओं को काफी फायदा होने वाला है।भारत के साथ-साथ अन्य अनेक देशों में भी लोगों ने दंगल फिल्म को सराहा।पूरे देश में फिल्म 4300 बड़े पर्दों पर अलग प्रकार की भाषाओँ में रिलीज़ हुई है।

दंगल में यह सन्देश दिया गया है कि आज की ज़माने में एक लड़के और लड़की में कोई अंतर नहीं होता।समय आने पर एक लड़की भी आपके सर का ताज बन सकती है और आपके लिए फक्र का कारण भी बन सकती है।आमिर खान के साथ-साथ अन्य कलाकारों ने भी फिल्म में अपने किरदार बखूबी निभाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here