दंगल के लिए आमिर की मेहनत

0
1380
Aamirs hard work for dangal

आमिर खान साइन जगत में एक ऐसा नाम हैं जो की हर एक काम को हर एक सीन को बहुत ही ज्यादा बारीकी से करने के लिए जाने जाते हैं चाहे उसमे कितना भी समय और मेहनत लगे इसीलिए वो एक साल में एक ही फिल्म करते हैं और जब करते हैं तो पूरा बॉलीवुड हिला डालते हैं | उनके मेहनत और जूनून की ऐसे ही कुछ कहानी हम आपको बताते हैं जो उन्होंने दंगल के लिए की |

Aamirs hard work for dangal

गौरतलब हैं की आमिर खान की आने वाली फिल्म दंगल हैं जो की 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही हैं और जिसका इन्तजार सबको बेसब्री से हैं | आमिर ने दंगल में पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभाया हैं जो की काफी मुश्किल था | मुश्किल ऐसे की इसमें एक बार 55 साल के बाप को दिखाया जाना था जो की मोटा था और फिर 25 साल के फिर लड़के को उसकी जवानी के दिन थे लेकिन जो नामुमकिन को मुमकिन कर दे वही आमिर खान हैं | आमिर ने पहले अपना वजन 25-30 किलो तक बढाया और महावीर के बुढापे के सीन शूट किये और फिर उतना की वजन कम किया और एक जवान बन्दे का सीन शूट किया | इसमें आमिर को काफी मशक्कत करनी पडी लेकिन उनका जूनून कुछ अलग ही हैं |

आमिर इस फिल्म में पहलवान महावीर फ़ोगट का रोल निभा रहे हैं जो की कुश्ती में मैडल नहीं ला सका था जिसके लिए उसने सपना देखा था की उसका बेटा मैडल लाएगा लेकिन बेटा हुआ नहीं तो बेटियों से सपना पूरा करवाया | महावीर की बेटी गीता और बबीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलो महिला कुश्ती में पदक जीता था | आमिर ने महावीर फोगट के जीवन के संघर्ष की कहानी दिखाई हैं जिसके लिए उन्होंने वजन बढाने और वजन घटाने के लिए जी तोड़ मेहनत की हैं इसके लिए आमिर का एक विडिओ भी खूब चर्चाओं में था |

ये फिल्म 23 दिसंबर को आ रही हैं हालाकि आमिर ने पीके के बाद कोई फिल्म नहीं की हैं जो की दो साल पहले आई थी इसीलिए इसका सबको बेशब्री से इन्तजार हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here