पंजाब में आप का घोषणापत्र जारी , एक महीने में पंजाब को नशा मुक्त बनाने का दावा

0
1229
aap released manifesto for punjab election

आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं जिसमे दिल्ली की तरह ही उन्होंने लुभावने वादे किये हैं और फ्री वाई फाई से लेकर पांच रुपये में खाना देने के बात कही | आइये जानते हैं आप का चुनावी घोषणापत्र |

aap released manifesto for punjab election

इस घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि अगर राज्य में आप की सरकार आती है तो दलित को उपमुख्मंत्री बनाया जाएगा। घोषणा पत्र में दावा किया गया है कि 1 महीने के अंदर आप की सरकार पंजाब को नशामुक्त बना देगी। आप के घोषणा पत्र में कहा गया है कि 400 युनिट तक की बिजली का बिल आधा माफ कर दिया जाएगा। घोषणा की गई है कि गांव और शहर में हेल्थ क्लीनिक,बेघर लोगों को घर, 8वीं तक के बच्चों को फ्री लैपटॉप, स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे और शिक्षकों के खाली 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। घोषणा पत्र में कहा गया है कि अकाली दल और भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को जेल भेजा जाएगा। वादा किया गया है कि बालू माफियाओं सहित तमाम अन्य माफिया का खात्मा, 25 लाख रोजगार, 1984 के दंगा पीडि़तों को 5 लाख रुपए का मुआवजा, पत्रकारों को पेंशन दिए जाने और उन्हें टोल टैक्स में छूट देने सरीखी बातों की घोषणा की गई है। घोषणा की गई है कि 2 लाख तक का लोन वाले दलितों को सब्सिडी , नए वकीलों को 5,000 रुपए की मदद, सब्सिडी वाली कैंटीन में 5 रुपए में खाना , प्रवासी भारतियों की जमीनों से दूसरों क कब्जा हटवाया जाएगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,500 रुपए और ट्रांसपोर्ट तथा प्रॉपर्टी टैक्स खत्म किया जाएगा। घोषणा की गई है कि फ्री वाई-फाई भी उपलब्ध कराया जाएगा।

जाहिर हैं की अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब के चुनावों में कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं लेकिन आकड़ो की माने तो अरविन्द ने अभी दिल्ली में अपने आधे से अधिक वादे पूरे नहीं किये हैं | अब देखना ये होगा की आखिर पंजाब में सरकार आने के बाद वो इस घोषणापत्र को कितना लागू करते हैं और पंजाब को नशा मुक्त कैसे बनाते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here