मशहूर गायक अभिजीत का ट्विटर विवाद ख़तम होता नजर नहीं आ रहा , जहाँ कुछ दिनों पहले उनके में अकाउंट को ससपेंड कर दिया गया तो वही जब अभिजीत ने सात दिन बाद दूसरा अकाउंट बनाया तो ट्विटर ने उसको भी ससपेंड कर दिया , हालाँकि इसको वजह अभी तक स्पस्ट नहीं हुई हैं | अभिजीत ने @singerabhijeet के नाम से अकाउंट बनाया था और अकाउंट बनाने के बाद उन्होंने एक विडियो शेयर किया और कहा की वह राष्ट्र्विरोधियों के खिलाफ आवाज उठाते रहेगे , भारतीय सेना को सलाम और उनकी आवाज कोई दबा नहीं सकता |
उन्होंने इस क्लिप में कहा, ”यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है। जब तक मेरा सत्यापित (वेरिफाइड) खाता फिर शुरू नहीं होता कृपया मुझे इस ट्विटर अकाउंट पर फॉलो करें। इसके अलावा मेरे नाम वाले सारे खाते फर्जी हैं और मेरी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ”वंदे मातरम। मैं वापस आ गया हूं। राष्ट्रविरोधी मेरी आवाज को नहीं दबा सकते। भारतीय सेना को सलाम। यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है। बाकी फर्जी हैं।”
अभिजीत ने आगे कहा कि मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो देश के खिलाफ हैं इंडियन आर्मी के खिलाफ हैं। अभिजीत ने कहा कि I am back. हम सब साथ हैं और हम सब मिलकर देश से ऐसे लोगों का सफाया कर देंगे जो देश के खिलाफ हैं। उल्लेखनीय है कि अभिजीत के सपोर्ट में सिंगर सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है। इस पर अभिजीत ने कहा कि वो सोनू के इस कदम से काफी खुश हैं।
ट्विटर ने किया था अकाउंट बैन –
जाहिर हैं कुछ दिनों पहले किसी गलत टिप्पणी की वजह से अभिजीत का ट्विटर अकाउंट ससपेंड कर दिया था जिसके चलते सोशल मीडिया में काफी बवाल मचा हुआ था और उनका साथ देते हुए सोनू निगम ने भी ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया था |