दुसरे चरण में 90 सीटे लेकर सबसे आगे रहेगी बीजेपी : अमित शाह

0
980
After killing of youth in Meerut roadshow of Amit Shah cancelled

यूपी में पहले चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं जिनका अभी तक कोई स्पष्ट आकड़ा नहीं आया हैं लेकिन बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने दूसरे चरण में अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा हैं की बीजेपी दूसरे चरण में 90 से ज्यादा सीते जीतकर सबसे आगे रहेगी | वह बोले कि उत्तर प्रदेश की जनता विकास चाहती है, गवर्नेंस चाहती है और समाजवादी सरकार विकास करने में असमर्थ रही है। अखिलेश जी पांच साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद ये कहते हैं कि यूपी में अच्छे दिन कहां आए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। ये बात कल अमित शाह ने लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही |

after 2nd phase BJP will be ahead by taking 90 seats,

युवाओं से की अपील –

भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के युवाओं से कहना चाहता हूं कि एक बार आप सरकार बदल कर देखिए, ऐसी सरकार बनाइए, जो सबका साथ सबका विकास चाहती हो। मैं मानता हूँ पिछले चरण की तरह अगले चरण में भी उत्तर प्रदेश की जनता इसी प्रकार से समर्थन करेगी। युवाओं से अपील है कि ऐसी सरकार बनाइए, जो ‘सबका साथ सबका विकास’ चाहती हो, भ्रष्टाचार से मुक्त हो और वो भाजपा ही दे सकती है। सिर्फ लैपटॉप बांटना डिजिटल इंडिया नहीं है। प्रशासन को डिजिटल करना डिजिटल इंडिया है।
जाहिर हैं की यूपी चुनाव हर एक नेता के दिलो दिमाग में बैठा हुआ हैं और यूपी एक ऐसा मैदान हैं जिसे हर कोई मारना चाहता हैं |  बीजेपी सहित पार्टी के प्रमुख दिन रात यूपी में रैलियां और प्रेस कांफ्रेंस करने में लगे हुए हैं | अभी पहले चरण के मतदानो से कुछ स्पस्ट नहीं हो सका हैं की किसको कितने वोट या सीट मिलेगी | अब देखना ये दिलचस्प होगा की आखिर यूपी में इस बार कौन सत्ता काबिज करता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here