फिल्मों के बाद अब यूपी में सरकार बनाने की तैयारी में राजपाल यादव

0
1316
After films Rajpal Yadav set to make govt in up

फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने वाले राजपाल यादव अब राजनीति में अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं | यूं तो अमिताभ बच्चन , नगमा , मनोज तिवारी , गोविंदा जैसे कई लोग फ़िल्मी दुनिया से राजनीतिक मंच पे आये हैं लेकिन अब राजपाल यादव सरकार बनाने के इरादे से आ चुके हैं |

After films Rajpal Yadav set to make govt in up

राजपाल यादव ने अपनी “ सर्व समभाव पार्टी ” बनाई हैं जिसमे यूपी की 403 विधानसभा सीटो वाले चुनाव में राजपाल 390 सीटो पे अपने उम्मीदवार उतारेगे | राजपाल यादव ने जानकारी देते हुए कहा की यूपी में हर बार सरकार बनती हैं लेकिन जनता की मर्जी से नहीं बरन समीकरण से इसीलिए यहाँ विकास के नाम पे सिर्फ कागजो में काम हुआ हैं | यहाँ जनता के हितो को प्राथमिकता नहीं दी जाती हैं और जनता से सीधा संवाद भी नहीं होता हैं | उन्होंने कहा कि वे नेता और जनता के बीच इसी अंतर को मिटाने के लिए राजनीति में आए हैं और जहां तक अलग पार्टी बनाने का सवाल है तो ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि जिस पार्टी में वे जाते, वहां उसकी ही भाषा बोलनी पड़ती | खुद के विचारों का वहां कोई महत्व ही नहीं रहता |

राजपाल ने कहा की वह राजनीति में आने के लिए पिछले 15 साल से मचल रहे हैं लेकिन अब उन्हें लगा की वह मानसिक और आर्थिक रूप से तैयार हो चुके हैं और उन्होंने खेती किसानी भी की है और राजनीती भी पढी हैं इसीलिए उनको पता हैं की कैसी समस्याएं होती हैं और उनको कैसे सुलझाया जाता हैं |

प्रदेश की स्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यहां बीस-बीस हज़ार करोड़ के पार्क बन सकते हैं, मगर जनता की बेहतरी के लिए सड़कें और जरूरी छोटी-छोटी सुविधाएं नहीं मुहैया करा सकते | उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले 20-25 सालों से विकास रुका पड़ा है,  किसी भी वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही है | राजनीतिक दलों को आरटीआई एक्ट में लाने पे उन्होंने कहा की वह बिलकुल तैयार हैं उनकी पार्टी खुली किताब की तरह हैं |

अब देखना दिलचस्प होगा की फिल्मों में सबका दिल जीतने वाले राजपाल यहाँ लोगो का दिल जीत पाते हैं की नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here