यूपी चुनाव से पहले सपा में टिकट बाटने के अधिकार को लेकर हो रही मारा मारी में कई सारे बाहुबली और बड़े नेताओ के टिकट काटने के आसार हैं ऐसे में अतीक अहमद ने मुलायम सिंह से मुलाकात की | जाहिर हैं की कैंडिडेट्स की दो लिस्ट हैं एक अखिलेश की और दूसरी शिवपाल की लेकिन अखिलेश की लिस्ट में अपना नाम ना होने की खबर सुनते ही अतीक ने मुलायम सिंह से मुलाकात की और काफी लम्बी बातचीत की |
बाहर आने पर मीडिया ने अतीक को घेर लिया तो उन्होंने बातचीत में कहा की “हमको तो नेता जी (मुलायम सिंह यादव) पर पूरा भरोसा है | आज भी नेताजी ने मजबूती से चुनाव लड़ने को कहा है | मैं भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ूंगा और जीतूंगा |
कहा खुला हैं निर्दलीय का विकल्प –
अतीक अहमद ने कहा, ‘मैं तो यह मानकर आया था कि अगर पार्टी उनका टिकट काटती है तो उनके सामने अब भी निर्दलीय का विकल्प खुला हुआ है | वह तीन बार पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी वह मुलायम सिंह यादव के साथ हमेशा खड़े रहे | इस बार भी अगर वह निर्दलीय चुनाव लड़ते तो भी मुलायम सिंह यादव उनके तथा वह मुलायम सिंह यादव के साथ रहते |’
बीजीपी को रोकना हैं –
अतीक ने कहा की उनका उद्देश्य केवल बीजेपी और उसकी समर्थक पार्टियों को रोकना हैं इसीलिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ लय लेकिन कभी भी पार्टी बनाने के बारे में नहीं सोचा |
अपने ऊपर लगे आरोपों में की बात –
बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद ने कहा कि उन पर लगे आरोप कोर्ट में साबित नहीं हुए हैं | देश का संविधान और कोर्ट उन्हें चुनाव लड़ने की इजाजत देता है, ऐसे में भला किसी मीडिया वाले या पार्टी वाले को मेरी छवि खराब करने का क्या मतलब बनता है | उन्होंने कहा कि वह न केवल संविधान की नजर में निर्दोष हैं, बल्कि जनता भी चुनाव जिताकर उन्हें बेदाग साबित कर चुकी है |
अब देखना होगा की मुलायम सिंह अखिलेश की लिस्ट पास करते हैं या फिर शिवपाल की |