अखिलेश ने की पिता और चाचा से बगावत , जारी की अपनी नयी लिस्ट

0
1252
akhilesh DEFIES father and uncle released his new list

यूपी चुनाव में अब तक जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही सपा में एक बार फिर से बगावत शुरू हो गई हैं जो की उसकी चुनाव रुपी नैया निश्चित रूप से डूबा देगी | जाहिर हैं की टिकट बाटने को लेकर चल रहे घमासान के बीच जब मुलायम ने लिस्ट फाइनल करके 325 उम्मीदवारों का नाम सामने किया जो क शिवपाल के पक्ष में था लेकिन ये लिस्ट अखिलेश यादव को बिलकुल पसंद नहीं आई तो उन्होंने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए अपने बगावत का तेवर दिखाया और खुद की 235 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी |

इस लिस्ट में यह गौर करने वाली बात है कि अखिलेश यादव ने उन तमाम लोगों को सीट दे दी है जो उनके समर्थक हैं। इस लिस्ट में अरविंद सिंह गोप, पवन पांडेय को जगह मिली है जिनका मुलायम सिंह ने अपनी लिस्ट से नाम काट दिया था। वहींं अखिलेश की लिस्ट से अतीक अहमद, शिब्बेतुल्ला अंसारी, अमनमणि त्रिपाठी का का नाम काट दिया गया है जिन्हें मुलायम सिंह की लिस्ट में जगह दी गई थी। अखिलेश के इस बर्ताव से पार्टी के कई नेता सकते में हैं |

akhilesh DEFIES father and uncle released his new list

शिवपाल ने भी जारी की अपनी लिस्ट –

सुबह से चल रही बैठक के बाद शाम को अखिलेश ने अपनी अलग राह चुनते हुए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी तो देर रात शिवपाल सपा सुप्रीमो से मिलने उनके घर पहुंच गए। दोनों में तकरीबन एक घंटे बैठक के बाद शिवपाल ने भी अपनी एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

क्या कहा सपा नेताओ ने –

सपा नेता सीपी राय ने कहा कि मैं अखिलेश यादव के फैसले से मैं चकित हूं, वह पढ़े-लिखे आदमी हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के भीतर जो भी हो रहा है वह सही नहीं है, यह अनुशासन के खिलाफ है। अगर कल को कोई और भी नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दे तो यह बात कहां आकर रुकेगी। तो वही आजम खान ने कहा की हमारे बड़ों को सद्बुद्धि आये। किसी बहुत घटिया आदमी ने जिसने पूरी सरकार का सौदा कर लिया है, उसे मज़बूत न होने दें। कम से कम अपने पैरों की तरफ देखें।

अब सबकी निगाहें इस बार पे टिकी हुई हैं की आखिर किसकी लिस्ट फाइनल मानी जाएगी क्योकि जल्द ही चुनाव की तारीखे आने वाली हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here