प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिन्हें आज का युवा वर्ग बहुत ही ज्यादा पसंद करता हैं और बीजेपी ने अभी तक मोदी के नाम पे ही यूपी के वोट भुनाने की कोशिश की हैं | लेकिन अगर लोकप्रियता की बात करे तो अखिलेश यादव भी मोदी को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं और सपा में हुए इस पारिवारिक अंतर्कलह से अखिलेश की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई हैं जो की सीधे उन्हें चुनावों में फायदा देगी |
सीएसडीएस ने हाल ही में एक शोध किया, जोकि दिसंबर माह के पहले दो हफ्तों के बीच किया गया, जिसमें अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी के बीच लोकप्रियता को लेकर काफी मुश्किल प्रतिस्पर्धा चल रही है। सर्वे के अनुसार एक तरफ जहां पीएम मोदी के सख्त फैसलों व विकास के लिए किए गए कामों की तारीफ की है तो दूसरी तरफ लोगों ने अखिलेश यादव की भी तारीफ की है। सीएसडीएस कानपुर के डायरेक्टर एके वर्मा का कहना है कि पीएम मोदी ने लोगों का समर्थन प्राप्त करने के लिए कई अहम फैसले लिए, जबकि सपा सरकार ने कई ऐसे कदम उठाएं जिसने गरीबों, किसानों को लाभ दिया।
मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक और अखिलेश की योजनाये –
हाल ही में पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का मोदी पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इन स्ट्राइक के बाद लोगों ने पीएम मोदी का पूरा समर्थन किया था, लोगों ने इसका श्रेय सेना को दिया है लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो सोचता है कि इस फैसले के पीछे नरेंद्र मोदी की दृढ इच्छा शक्ति भी है। वहीं लखनऊ मेट्रो, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, नए पुल, बेहतर बिजली व्यवस्था जैसे मुद्दों ने सपा को लोकप्रिय बनाया है, इसके अलावा किसानों को मुफ्त सिचाई, समाजवादी पेंशन योजना, कन्या विद्याधन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। इन फैसलों के दम पर अखिलेश यादव ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की और उन्हे साफ छवि के विकासपर नेता के रूप में स्थापित किया।
अब देखना ये दिलचस्प होगा की देश के प्रधानमंत्री और अखिलेश यादव में से कौन अपनी लोकप्रियता के जरिये यूपी की जनता को लुभाता हैं और यूपी में कब्जा करता हैं |